नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 3 साल पूरे होने को आए हैं, लेकिन आज भी परिवार, दोस्त और फैंस उन्हें खोने के गम से बाहर नहीं आ पा रहे हैं. सुशांत ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. उनकी शानदार फिल्मों में से एक 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (MS Dhoni:The Untold Story)' भी है. 2016 में रिलीज हुई ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर आधारित थी. अब ये फिल्म एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है.
12 मई को रिलीज की जाएगी फिल्म
जल्द ही सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे 12 को एक बार फिर से सिनेमाघरों में उतारा जा रहा है.
फिल्म फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होने वाली है. इस खबर के सामने आते ही अब सुशांत के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी के फैंस की खुशी का भी ठिकाना नहीं है.
इसलिए किया जा रहा है री-रिलीज
हालांकि, दूसरी ओर हर कोई ये भी जानना चाहता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है कि इस फिल्म को फिर सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को री-रिलीज करने का उद्देश्य बड़े पर्दे पर क्रिकेटर के मैजिकल मोमेंट्स को फिर से एंजॉय करना है.
सुशांत के करियर की बड़ी हिट थी फिल्म
बता दें कि इस फिल्म में सुशांत को एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और दिशा पाटनी के साथ लीड रोल में देखा गया था. धोनी की ये बायॉपिक सुशांत के करियर की बड़ी हिट साबित हुई थी. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत आखिरी बार फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) में नजर आए थे. उन्होंने 14 जून, 2020 को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें- The Kerala Story: 'फिल्म के लिए कलाकार करते हैं कड़ी मेहनत', SC ने फिर खारिज की याचिका