नई दिल्ली: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) पिछले कई सालों से लगातार दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. इस शो की एक बात यह भी है इसका हर कलाकार अहम और दिलचस्प है. शो से किसी का भी जाना इसे अधूरा बना देता है. वहीं, काफी समय से शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) इसमें दिख नहीं रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो में दिशा को मिस करते हैं फैस


शो में दयाबेन का किरदार निभाने वालीं दिशा को आज भी लोग बहुत मिस करते हैं. दूसरी ओर उनकी कमी पूरी करने के लिए अब तक कोई और एक्ट्रेस नहीं मिल पाई है. ऐसे में दिशा के फैंस हमेशा ही यह जानने के लिए उत्साहित रहते हैं कि वह आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं.


दिशा की तस्वीर हुई वायरल


बता दें कि दिशा ने बेटी की परवरिश करने के लिए ही शो से दूरियां बनाई थीं और अब भी अपनी बेटी और परिवार को ही वक्त दे रही हैं.



इसी बीच अब दिशा की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है.


एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल


इस तस्वीर में दिशा को देख आपके लिए उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा. इस फोटो में वह नो मेकअप लुक में दिख रही हैं. इसमें उनके कंधे पर नन्हीं बेटी सोती दिख रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर काफी थकान भी साफ देखी जा सकती है, लेकिन उनकी मुस्कान में अब भी पहले वाली मिठास है.


दिशा की फोटो ने बढ़ाई उत्सुकता


दिशा को देखकर लग रहा है कि उन्होंने थोड़ा सा वजन बढ़ा लिया है. अब एक्ट्रेस की इस फोटो ने फिर से दिशा को पर्दे देखने की उत्सुकता बढ़ा दी है. हालांकि, वह कब वापसी करेंगी इस पर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता.


ये भी पढ़ें- KBC 13: राजस्थान की गीता सिंह गौड़ बनीं सीजन की तीसरी करोड़पति, सुनाई संघर्ष की कहानी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.