नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाला है. हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो के साथी कलाकारों के साथ कॉमेडी का डोज देते हुए नजर आए. द कपिल शर्मा शो के इस प्रोमो वीडियो के साथ नए सीजन की शुरुआत किस दिन से होगी, यह जानकारी भी साझा की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 'द कपिल शर्मा शो' का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज


हर कोई द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. कपिल शर्मा का ये शो लोगों बेहद पसंद है. टीवी का सबसे बेहतरीन कॉमेडी शो कपिल शर्मा आप सबको अपनी पूरी टीम के साथ एंटरटेन करने फिर से आ रहे हैं. सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर द कपिल शर्मा शो के नए प्रोमो वीडियो को रिलीज किया है. 


कपिल की गई याददाश्त


वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा चोटिल हुए हॉस्पिटल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं. वह अपने शो के तमाम स्टार्स को पहचानते हुए उनका परिचय दे रहे हैं. लेकिन इस दौरान कपिल अपनी बीवी यानी सुमोना चक्रवर्ती को पहचाने से इनकार करते है.



तभी वहां सृष्टि रोड़े की एंट्री होती है. वह कपिल की गर्लफ्रेंड बनी हैं. जिनका कपिल को स्कूटी नंबर भी याद रहता है. उसके बाद शो की जज अर्चना पूरन सिंह उनकी खिंचाई करती नजर आ रही हैं. 


इस दिन शुरू होगा शो


द कपिल शर्मा शो के इस लेटेस्ट प्रोमो को फैन्स काफी पसंद कर हैं. सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का ये प्रोमो वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं बात की जाए द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शुरूआत की तो ये कॉमेडी शो 10 सितंबर से रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' ऑनलाइन हुई लीक, अब मेकर्स को सता रहा ये डर


ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं भूपेंद्र चौधरी, यूपी में बीजेपी को मिल गया नया प्रदेश अध्यक्ष


ये भी पढ़ें- Asia Cup: पाकिस्तानी कोच ने भारत को दी चेतावनी, कहा- 'इस खिलाड़ी के दम पर दोहराएंगे T20 World Cup वाली कहानी'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.