नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया हुआ है. फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. तमाम विवादों के बावजूद भी लोग फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और सिनेमाघरों की ओर रुख कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विवेक अग्निहोत्री को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी


फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.सात दिन में फिल्म ने 97.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.



इसी बीच अब खबर आ रही है कि 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को केंद्र सरकार द्वारा Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. अब विवेक की सुरक्षा के लिए कुल 8 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. 


कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई फिल्म 


प्रवास और पूरे भारत में यात्रा के दौरान सीआरपीएफ द्वारा उनकी सुरक्षा की जाएगी.भारत में सुरक्षा की श्रेणी खतरे के स्तर के साथ-साथ रसूख भी मानी जाती है.बता दें कि फिल्म को हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. 


फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी


अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गजों सितारों की दमदार अदाकारी से सजी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. 


ये कहना गलत नहीं होगा कि विवेक अग्निहोत्री ने धमाकेदार रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म हर दिन यह जबरदस्त कारोबार कर लोगों को हैरान कर रही है. खास बात ये है कि 'द कश्मीर फाइल्स' 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन को पार करने के लिए पूरी तरह तैयार है.


ये भी पढ़ें- The Kashmir Files BO Collection Day 7: जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, सातवें दिन हुई ताबड़तोड़ कमाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.