नई दिल्ली: किसी भी शो की टीआरपी (TRP) को देखकर यह पता लगाया जा सकता है कि उसमें दिखाए जा रहे ट्रैक दर्शक कितना पसंद कर रहे हैं. अब इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट भी आ चुकी है. हालांकि, इस बार टॉप-5 में जो सीरियल्स सामने आए हैं, उन्हें देखकर थोड़ी हैरानी भी है. ऑर्मेक्स मीडिया द्वारा इस टीआरपी लिस्ट को जारी किया गया है. चलिए जानते हैं इस सप्ताह किस शो को मिला कौन सा पायदान
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)
इस सप्ताह लंबे वक्त से चले आ रहे कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है.
यह शो पिछले करीब 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. अब काफी समय के बार इसे फिर से पहला पायदान मिल गया है.
अनुपमा (Anupamaa)
रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा के लीड रोल वाला शो 'अनुमपा' इस सप्ताह दूसरे स्थान पर आ गया है.
शुरुआत से ही इस शो ने पहले नंबर पर कब्जा किया हुआ था. बता दें कि शो में लगातार कई ट्विस्ट देखे जा रहे हैं. अब जल्द ही इसमें कई नए कलाकारों की भी एंट्री होने जा रही हैं.
कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)
महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की होस्टिंग वाला क्विज शो 'केबीसी' अपने नए सीजन के साथ कुछ वक्त पहले ही फिर से शुरू किया गया है. इसी के साथ जल्द ही यह शो टॉप 5 की लिस्ट में शुमार हो गया है.
इस सप्ताह इस शो ने टीआरपी लिस्ट में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. हालांकि, इसे जितना पसंद किया जा रहा है, उसे देखकर तो यही उम्मीद है कि यह जल्द ही और बेहतर रैंक हासिल कर सकता है.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Sho)
टीआरपी की इस दौड़ में कपिल शर्मा का शो भी शामिल हो चुका है. इस नए सीजन ने आगाज करते ही दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया है.
इस सप्ताह यह शो चौथे सथान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा है.
सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4)
डांसिंग रियलिटी शो 'सुपर डांसर 4' ने भी दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाया है. शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु की होस्टिंग वाला यह शो इस सप्ताह टीआरपी लिस्ट में 5वें स्थान पर है.
शो में काफी समय के बाद शिल्पा शेट्टी की वापसी से सभी की ध्यान शो की ओर आकर्षित किया है.
ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सलमान खान ने जताया दुख, लिखी ये बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.