TRP List: 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी, जानिए टॉप 5 शोज का हाल

हर सप्ताह की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क (BARC) ने अपने 50वें सप्ताह की भी टीआरपी लिस्ट (TRP List) जारी कर दी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2021, 08:31 PM IST
  • शो 'अनुपमा' का कायम है जलवा
  • इन शोज को दर्शकों ने किया पसंद
TRP List: 'अनुपमा' ने फिर मारी बाजी, जानिए टॉप 5 शोज का हाल

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क इंडिया) ने हाल ही में साल 2021 के 50वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. खास बात ये है कि इस हफ्ते भी अनुपमा का दबदबा कायम है. वहीं, टीवी शो इमली को बड़ा झटका लगा है.

किसी भी सीरियल को दर्शकों के बीच कितना पसंद किया जा रहा है इस बात का खुलासा हर सप्ताह की टीआरपी लिस्ट (TRP List) के साथ हो ही जाता है. आइए जानते हैं इस सप्ताह की टीआरपी लिस्ट (TRP List) का हाल.  

'अनुपमा' (Anupamaa)

छोटे पर्दे का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक 'अनुपमा' (Anupamaa) हमेशा की तरह इस बार भी पहले नंबर पर कायम है. शो में अनुज कपाड़िया की बहन मालविका (Aneri Vajani) की एंट्री हुई है. शो की कहानी ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 

ये भी पढ़ें- पति से अलग होने के बाद फिर दुल्हन बनीं संजीदा शेख, सामने आई वीडियो

'गुम हैं किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein)

नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि श्रुति की एंट्री के बाद से ही सई और विराट के बीच गलतफहमियां और भी बढ़ गई हैं और इस बात पूरा-पूरा फायदा पत्रलेखा उठा रही है. 

'उडारियां' (Udaariya) 

रवि दुबे के प्रोडक्शन हाउस में बनने वाला शो 'उडारियां' की रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते ये शो तीसरे पायदान पर है. ये शो लगातार 'गुम हैं किसी के प्यार में' को कड़ी टक्कर दे रहा है. इस सीरियल का करेंट ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. 

'इमली' (Imlie)

स्टार प्लस का सुपरहिट शो 'इमली' (Imlie) इस सप्ताह चौथे स्थान पर है. इन दिनों शो में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. मालिनी और आदित्य की शादी की रस्मों में आए दिन कोई ना कोई तमाशा जरूर हो रहा है. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rista Kya Kahlata Hai)

एक नए सिरे से 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो की शुरुआत हुई है. 12 साल लंबा लीप आने के बाद इस शो को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. पिछले 5 हफ्ते से ये शो भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में सफल रहा है. इस हफ्ते ये शो टीआरपी लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. आने वाले दिनों में इस सीरियल की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. 

ये भी पढे़ं- बैकलेस ब्लाउज में निक्की तंबोली ने मचाया तहलका, दिखाईं दिलकश अदाएं

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़