नई दिल्ली: बार्क इंडिया (BARC) ने इस साल के 22वें सप्ताह की टीआरपी लिस्ट (TRP LIST) जारी कर दी है. हर सप्ताह जारी होने वाली ये टीआरपी टीवी शो के मेकर्स और टीम के लिए बहुत अहम होती है. हालांकि, इस बार भी 'अनुपमा' का जलवा बरकरार है, लेकिन इस सप्ताह सभी शोज को बड़ा धक्का भी लगा है. इस बार स्टार प्लस का नया शो 'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' शोज को कड़ी टक्कर दे रहा है. आइए जानते हैं टॉप 5 में इस सप्ताह कौन से शोज रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुपमा (Anupamaa)


रुपाली गांगुली के इस शो ने फिर से सभी को पछाड़ते हुए बाजी मार ली है. 'अनुपमा' का पहले पायदान पर रहना अब बिल्कुल हैरान नहीं करता. हालांकि, नए शोज की दीवानगी जिस तरह दर्शकों के सिर चढ़ रही है, उसे देखते हुए यह कह पाना मुश्किल है कि और कितने समय तक इस शो का जलवा बरकरार रहेगा. फिलहाल तो यही कह सकते हैं कि 'अनुपमा' का ट्रैक दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब हो रहा है.


बन्नी चाऊ होम डिलीवरी (Banni Chow Home Delivery)


'बन्नी चाऊ होम डिलीवरी' कुछ दिन पहले ही स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जाने लगा है और काफी कम समय में इस शो ने अपनी पकड़ बना ली है. शो को दर्शकों का प्यार मिलने लगा है. इसी के साथ इस सप्ताह यह शो कई सुपरहिट शोज को पछाड़ते हुए दूसरे पायदान पर काबिज हो गया है. ऐसे में तो यही कह सकते हैं आने वाले वक्त में यह 'अनुपमा' को भी टक्कर देता नजर आ सकता है.


गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)


आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा का शो 'गुम है किसी के प्यार में' लंबे वक्त तक दूसरे स्थान पर रहने के बाद अब तीसरे पायदान पर पहुंच गया है और यह मेकर्स के लिए काफी चिंता की बात है. अगर उन्हें दर्शकों को जोड़े रखना है तो अब कहानी में नए ट्विस्ट लाने का वक्त आ गया है.


कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)  


पिछले सप्ताह इस शो ने 5वें पायदान पर अपनी जगह बनाई थी, लेकिन इस बार शो की टीआरपी में काफी इजाफा होता दिख रहा है. इस सप्ताह या चौथे पायदान पर पहुंच गया है. हालांकि, टॉप 5 की लिस्ट में बरकरार रहने के लिए इसे और कड़ी मेहनत करने की जरूरत है.


ये है चाहतें (Yeh Hai Chahatein)


सरगुन कौर लूथरा और अबरार काजी का शो पिछले सप्ताह तीसरे स्थान पर था, लेकिन इस बार यह लुढ़क कर सीधे 5वें पायदान पर आ गया है. शो के मेकर्स ने अगर जल्दी ही कोई बदलाव नहीं किया तो यह शो अब आने वाले समय में इसी 5वें स्थान से भी गायब हो जाएगा.



ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection: नहीं थम रहा 'भूल भुलैया 2' का क्रेज, बुधवार को कमाए इतने करोड़


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.