पाक क्रिकेटर नसीम शाह ने उर्वशी रौतेला को पहचानने से किया इनकार, तो एक्ट्रेस ने दी सफाई
नसीम शाह और उर्वशी के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन से परेशान उर्वशी ने एक बार फिर सोशल मीडिया सहारा लिया है. उर्वशी रौतेला ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कुछ दिनों पहले मेरी टीम ने कुछ फैन मेड वीडियोज को शेयर कर दिया था
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों एशिया कप के साथ-साथ ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हुईं. वो चीयर करने तो इंडिया को गई थीं लेकिन ऋषभ पंत के नाम से उन्हें चीयर किया जाने लगा. इसके बाद उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के मीम्स बनाकर लोगों ने जमकर मजा लिया. ऐसे में उर्वशी रौतेला से एक खता हो गई. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर दी जिसमें उन्हें और पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह को एक रोमांटिक वीडियो में दिखाया गया था.
उर्वशी रौतेला की इंस्टा स्टोरी
नसीम शाह और उर्वशी के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के रिएक्शन से परेशान उर्वशी ने एक बार फिर सोशल मीडिया सहारा लिया है. उर्वशी रौतेला ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'कुछ दिनों पहले मेरी टीम ने कुछ फैन मेड वीडियोज को मेरी और दूसरे लोगों की जानकारी के बिना शेयर कर दिया था. मीडिया से रिक्वेस्ट है कि इस पर कोई न्यूज न बनाए. आप सभी का शुक्रिया और ढेर सारा प्यार.'
नसीम शाह का जवाब
हाल ही में नसीम शाह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे उर्वशी रौतेला के साथ उनके संबंधों पर बात की गई. इसके जवाब में नसीम शाह ने कहा कि कौन उर्वशी रौतेला, मुझे तो पता भी नहीं कि वो कौन हैं और क्यों मेरा एडिटेड वीडियो शेयर किया है. नसीम शाह के इस जवाब के बाद उर्वशी रौतेला को बहुत बड़ा झटका लग सकता है.
उर्वशी और नसीम का रोमांस
दरअसल भारत-पाक के दूसरे एशिया कप भिड़ंत के बाद उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक स्टोरी लगाई जिसमें बैकग्राउंड में आतिफ असलम का 'मुसाफिर' गाना बज रहा था. साथ ही स्क्रीन पर नसीम शाह को मुस्कुराते हुए और उर्वशी रौतेला को शर्माते दिखाया गया था. ये एक फैन पेज द्वारा बनाया गया वीडियो था जिसके बाद लोगों ने उर्वशी रौतेला के और नसीम शाह के रिश्ते के भी कयास लागाना शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ें: SIIMA 2022 Winner List: अवॉर्ड सेरेमनी में 'पुष्पा' ने लगाई फायर, वहीं 'लाइगर' स्टार ने भी ट्रॉफी की अपने नाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.