SIIMA 2022 Winner List: अवॉर्ड सेरेमनी में 'पुष्पा' ने लगाई फायर, वहीं 'लाइगर' स्टार ने भी ट्रॉफी की अपने नाम

SIIMA 2022 Winner List: साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में जहां पूजा हेगड़े में एक्ट्रसेस में टॉप किया वहीं मेल में अल्लू अर्जुन ने टॉलीवुड के कमान को संभाला. लिस्ट में विजय देवरकोंडा जैसे बड़े एक्टर्स का नाम भी शूमार है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2022, 11:56 AM IST
  • पूजा हेगड़े बनीं साउथ यूथ आइकन फीमेल
  • विजय देवरकोंडा बने साउथ यूथ आइकन मेल
SIIMA 2022 Winner List: अवॉर्ड सेरेमनी में 'पुष्पा' ने लगाई फायर, वहीं 'लाइगर' स्टार ने भी ट्रॉफी की अपने नाम

SIIMA 2022 Winner List: हाल ही में 10 और 11 सितंबर को बेंगलुरू में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स आयोजित किए जा रहे हैं. साउथ के इस अवॉर्ड फंक्शन में दिग्गज एक्टर्स की धूम रही. जहां कुछ विनर्स का नाम जारी कर दिया गया है. वहीं कुछ की लिस्ट आना बाकि है. नॉमिनेशंस से अवॉर्ड तक का ये सफर बेहद हसीन रहा. पुष्पा द राइज से बालकृष्ण अखंडा के अलावा और भी बहुत से सितारे नॉमिनेट हुए. वहीं कुछ को ही ट्रॉफी हाथ में उठाने का लुत्फ मिल पाया.

आइए नजर डालते हैं विनर्स की लिस्ट पर

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (तेलुगू)
जगदीश प्रताप भंडारी-पुष्पा: द राइज

बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल (तेलुगू)
वरलक्ष्मी सरतकुमार-पुष्पा: द राइज

बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल (कन्नड़)
प्रमोद- रत्नन प्रपंच

मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर फीमेल
श्रीलीला

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (तेलुगू)
देवी श्री प्रसाद- पुष्पा: द राइज

बेस्ट डेब्यू फीमेल (तेलुगू)
क्रीति शेट्टी-उप्पेना

यूथ आइकन साउथ फीमेल
पूजा हेगड़े

बेस्ट डेब्यू एक्टर मेल (कन्नड़)
नागाभूषण एन एस- इक्कट

बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल (कन्नड़)
शरण्य शेट्टी-1980

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर (तेलुगू)
बुची बाबू सना-उप्पेना

मोस्ट प्रोमिसिंग न्यूकमर मेल
तेजा सज्जा

यूथ आइकल साउथ मेल
विजय देवरकोंडा

स्पेशल जूरी अवॉर्ड फॉर प्रोडक्शन डिजाइन
प्रोडक्शन डिजाइनर रामाकृष्णा और मोनिका - पुष्पा: द राइज

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (कन्नड़)
अर्जुन जान्या-रॉबर्ट

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल (कन्नड़)
चैत्र अचार-गरुड़ गमन वृषभ वाहन

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (तेलुगू)
सी राम प्रसाद-अखंडा

बेस्ट लिरिक राइटर (तेलुगू)
चंद्र बोस- श्रीवल्ली, पुष्पा: द राइज

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल (तेलुगू)
राम मिरियाला-चिट्ठी, जाथी रत्नालु

बेस्ट लिरिक राइटर (कन्नड़)
वसुकी वैभव-नी परिचय, नीन्ना सनिहेक

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (कन्नड़)
सुधाकर राज- रॉबर्ट

बेस्ट एक्टर मेल (तेलुगू)
अल्लू अर्जुन - पुष्पा: द राइज

बेस्ट एक्टर फीमेल (तेलुगू)
पूजा हेगड़े- मोस्ट एलिजिबल बैचलर

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' प्रभास के अंकल कृष्णम राजू का 82 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबी साउथ इंडस्ट्री

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़