कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रेवल, लोगों को भा गई कपल की सादगी

Vicky-Katrina in Economy Class: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी टाउन के मोस्ट लविंग कपल हैं. दोनों हाल ही में फ्लाइट में नजर आए हैं. इस दौरान कपल बिजनेस क्लास छोड़ इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करते नजर आए हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 21, 2022, 07:02 PM IST
  • Vicky-Kat ने इकोनॉमी में किया ट्रेवल
  • कैटरीना-विक्की का वीडियो हुआ वायरल
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इकोनॉमी क्लास में किया ट्रेवल, लोगों को भा गई कपल की सादगी

नई दिल्ली: Vicky-Katrina in Economy Class: हिंदी सिनेमा के मोस्ट लविंग कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. वहीं इंटरनेट पर उनका नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कपल नई दिल्ली फ्लाइट में बिजनेस क्लास छोड़कर इकोनॉमी क्लास में नजर आए थे. 

वीडियो हुआ वायरल 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by  (@gorgeous_katrina)

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बिजनेस क्लास छोड़कर इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल किया था. वहीं सोशल मीडिया पर विक्की-कट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फ्लाइट में सवार विक्की और कैटरीना एक दूसरे बगल में बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों अपने फोन में बिजी दिख रहे हैं. 

ब्लैक आउटफिट में नजर आई कैटरीना
वीडियो में कैटरीना कैफ ब्लैक ट्रैकसूट और ब्लैक शेड्स पहने हुए नजर आ रही हैं. वहीं विक्की मैरून कलर की ट्रैक पैंट पहने नजर आ रहे हैं. विक्की ने ग्रे कलर की हूडी पहनी हुई है.

लोगों ने की तारीफ 
विक्की और कैटरीना कै बिजनेस क्लास छोड़कर इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल करते देख लोग हैरान रह गए. वीडियो लोगों ने कमेंट कर कपल की तारीफ की है. कमेंट करते हुए लिखा- कैटरीना कैफ आप बहुत ही डाउन टू अर्थ हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- वे फ्लाइंग इकोनॉमी हैं वहा. एक अन्य यूजर ने लिखा- मैंने सोचा नहीं कि व कभी इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल कर सकते.

इसे भी पढ़ें: YRKKH Upcoming Twist: आरोही और नील लेंगे तलाक, अक्षरा-अभिमन्यु होंगे परेशान 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़