नई दिल्ली:Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Twist 21 Dec: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों बेहद शानदार ट्रैक देखने को मिल रहा है. अक्षरा को आरोही की फेक प्रेग्नेंसी के बारे में पता चल जाता है. अक्षरा को पता चलता है कि आरोही प्रेग्नेंट नहीं वह केवल नाटक कर रही है, जिसके बाद अक्षरा आरोही से बात करती है.
नील को पता चला सच
अक्षरा और आरोही से गुस्सा करते हुए बोलती है कि तू प्रेग्नेंट नहीं है तो नील को ये बात पता होनी चाहिए. नील अक्षरा और आरोही की बात सुन लेता है और उसे सदमा लगता है. वह एक तरफ बेहद खुश होता है कि वह पापा बनने वाला है वहीं आरोही प्रेग्नेंट नहीं है जब उसे पता चलता है तो वह हैरान हो जाता है. अभिमन्यु अपने भाई नील को समझाने की कोशिश करता लेकिन नील कहता है कि आरोही ने जो किया है अब सब खत्म हो गया.
अक्षरा ने अभिमन्यु से कही ये बात
अक्षरा अपनी प्रेग्नेंसी और तबीयत को लेकर परेशान रहती है. वह अभिमन्यु से कहती है कि जब बेबी या फिर उसमें से किसी एक को चुनने की नौबत आए तो बेबी को चुनना. जिसके बाद अभिमन्यु उसे डांटता है और कहता है कि तुम अपना और बच्चे का ख्याल रखो.
नील लेगा तलाक
एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि नील का जन्मदिन होता है लेकिन वह अपना जन्मदिन मनाने में कोई भी इंट्रेस्ट नहीं दिखाया है. मंजरी काफी परेशान होती है कि नील खुश क्यों नहीं है. तभी अक्षरा और आरोही की फैमिली आते हैं और नील को बर्थडे विश करते हैं. लेकिन नील जैसे ही आरोही को देखता है उसका मूड खराब हो जाता है. नील अभिमन्यु और अक्षरा से कहता है कि आरोही ने उसके साथ इमोशनल गेम खेला है उसे चीट किया है. खबरों के अनुसार आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नील और आरोही अलग हो जाएंगे. इसका दोष अक्षरा पर लगेगा.
इसे भी पढ़ें: भूमि पेडनेकर ने खूबसूरत लहंगे में दिखाया कातिलाना अंदाज, स्वैग में नजर आईं एक्ट्रेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.