नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) हर दिन पैर पसारता जा रहा है. सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के बावजूद लोग छोटी सी लापरवाही से भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े कलाकार भी इस महामारी से सुरक्षित नहीं रह पा रहे हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होम क्वारंटीन हैं विक्की


खुद को कोरोना होने की जानकारी अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) के जरिए फैंस को दी है. उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा, 'बहुत ध्यान रखने और सभी नियमों का पालन करने के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं.'



विक्की अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि उन्होंने घर पर ही खुद को क्वारंटीन कर लिया है. वह सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं और डॉक्टर्स का सलाह ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें- बॉलीवुड पर कोरोना का कहर, भूमि पेडनेकर भी आईं चपेट में


विक्की ने किया निवेदन


विक्की कौशल ने निवेदन किया है कि जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए हैं वह तुरंत जाकर अपना कोरोना टेस्ट करवाएं. अंत में उन्होंने लिखा, 'अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें.'


ये सितारे भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव


गौरतलब है कि विक्की के अलावा सोमवार को ही अभिनेत्री भूमि पेडनेकर भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. उनके अलावा बीते रविवार को गोविंदा और अक्षय कुमार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, इनसे पहले आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, आमिर खान, आर. माधवन और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.


ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुए एडमिट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.