बॉलीवुड पर कोरोना का कहर, भूमि पेडनेकर भी आईं चपेट में

कोरोना (Corona Virus) मामले में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बॉलीवुड सितारे भी इसकी चपेट में आते जा रहे हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और गोविंदा (Govinda) के बाद एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 5, 2021, 12:17 PM IST
  • कोरोना की चपेट में आईं भूमि
  • खुद को घर में किया आइसोलेट
बॉलीवुड पर कोरोना का कहर, भूमि पेडनेकर भी आईं चपेट में

मुंबई: कोरोना (Corona Virus) का संक्रमण एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में एक-एक कर बॉलीवुड सितारे भी आते जा रहे हैं. आलिया भट्ट (Aliaa Bhatt), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), गोविंदा (Govinda) के बाद अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी कोरोना ग्रसित पाई गई हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumi (@bhumipednekar)

इसकी जानकारी खुद भूमि ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर साझा की है. पोस्ट के साथ भूमि ने चार प्वाइंट भी लिखे हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं लेकिन वह ठीक महसूस कर रही हैं.

इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि घर में खुद को आइसोलेट कर चुकी हैं और डॉक्टर के बताए गए कोरोना से जुड़े सारे प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं. अगर आप मेरे साथ टच में आए हो तो प्लीज जाकर अपना कोविड टेस्ट करवाए. 

ज्यादा से ज्यादा खाने में विटामिन-सी ले. इसके साथ ही भूमि ने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना को हल्के में न ले. मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और खुद के हेल्थ से जुड़े सारी चीजों का ध्यान रखें.

कोरोना का कहर बॉलीवुड सितारों पर खूब देखा जा रहा है. फिल्मी सितारे ही नहीं बल्कि टीवी स्टार्स भी लगातार कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. अनुपमा फेम रुपाली गांगुली भी कोरोना ग्रसित हो चुकी हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़