Liger BO Collection Day 5: 'लाइगर' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, लगातार घट रही है फिल्म की कमाई

विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) से फैंस को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 30, 2022, 08:13 PM IST
  • वीकएंड पर फुस्स साबित हुई 'लाइगर'
  • अब तक कमाए कुल इतने करोड़ रुपये
Liger BO Collection Day 5: 'लाइगर' का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल, लगातार घट रही है फिल्म की कमाई

नई दिल्ली: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लाइगर' (Liger) बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई है. लाइगर की रिलीज से पहले दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. उम्मीद थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी, लेकिन इस फिल्म ने मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. 

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई 'लाइगर'

विजय और अनन्या दोनों ने ही अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन किया था. हालांकि बाद में इसका भी बॉयकॉट शुरू कर दिया गया. लगातार 'लाइगर' की कमाई में दिन प्रतिदिन गिरावट दर्ज की जा रही है. फिल्म का पांचवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फिल्म ने पांचवे दिन करीब 2.50 करोड़ का बिजनेस किया है.

फिल्म ने अब तक कमाए इतने करोड़

रविवार को भी फिल्म को इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए मैच की मार झेलनी पड़ी थी. पैन इंडिया लेवल फिल्म लाइगर को पांच भाषाओं को देश भर के तकरीबन 2,500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है. इसके बावजूद यह फिल्म कमाई के मामले अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. 

साउथ में भी फ्लॉप हो गई है लाइगर

विजय देवरकोंडा की फिल्म न केवल नार्थ में बल्कि साउथ में भी फ्लॉप हो गई है. यही कारण है कि पूरे भारत में करण जौहर निर्मित इस फिल्म के 90 फीसदी से अधिक शो रद्द कर दिए गए हैं. फिल्म की रिलीज से पहले विजय देवरकोंडा ने दावा किया था कि यह फिल्म 200 करोड़ कमाएगी, लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा?

ये भी पढे़ं- करण जौहर के शो में हुआ कृति सेनन और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते का खुलासा, एक्ट्रेस बताई फीलिंग्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़