नई दिल्ली: रूपाली गांगुली अभिनीत टीवी शो अनुपमा में रोमिल कपाड़िया की भूमिका वाले अभिनेता विराज कपूर ने बताया कि इस सफल पारिवारिक ड्रामा में प्रवेश करते समय उन्‍हें घबराहट हुई थी. विराज ने जुलाई 2023 में अनुपमा के जीजा अंकुश कपाड़िया (रोहित बख्शी) के नाजायज बेटे के रूप में शो में प्रवेश किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शो का हिस्सा बनने से पहले थी घबराहट 
अभिनेता ने कहा, शो की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए मैं शो में प्रवेश करते समय काफी घबराया हुआ था. हालांकि मैंने कुछ ही समय में इस किरदार को चुन लिया, क्योंकि यह मेरे पिछले शो तेरा यार हूं मैं की तरह था. मैं रोमिल के रूप में इस यात्रा का इसका आनंद ले रहा हूं. यहां सभी कलाकार दयालु और विनम्र हैं, वहीं मुझे अपने दर्शकों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. कुल्फी कुमार बाजेवाला, भूतू, बैरिस्टर बाबू जैसे अन्य शो में भी अभिनय करने वाले विराज अपने किरदार को तलाशने के लिए उत्सुक हैं.


रोमिल के किरदार में आया सुधार 
अभिनेता ने कहा, रोमिल को शो में एक बिगड़ैल लड़के के रूप में पेश किया गया था और समय के साथ उसमें सुधार हो रहा है और हर व्यक्ति के साथ उसका संबंध बदल रहा है. इस तरह के स्तर वाले किरदार को निभाना हमेशा मजेदार होता है जिसमें आप अलग-अलग शेड्स निभाते हैं. मैं इसे और अधिक जानने के लिए उत्सुक हूं.


अनुपमा स्टार कास्ट 
अनुपमा स्टार प्लस पर प्रसारित होता है और इसका निर्देशन रोमेश कालरा ने किया है. डायरेक्टर कट प्रोडक्शंस के बैनर तले राजन शाही और दीपा शाही द्वारा निर्मित यह शो स्टार जलशा की बंगाली सीरीज श्रीमोयी पर आधारित है. इसमें सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा चक्रवर्ती और गौरव खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.


इनपुट- आईएएनएस


इसे भी पढ़ें: आस्क मी सेशन के दौरान Jawan के 'गर्ल गैंग' को लेकर फैन ने पूछा अटपटा सवाल, Shahrukh Khan का मजेदार जवाब जीत लेगा दिल 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.