जानिए कौन है तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड मैथियास बोए, ऐसे परवान चढ़ा प्यार
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के इन दिनों आयकर विभाग का छापा पड़ने की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि, इस बीच उनके बॉयफ्रेंड मैथियास बोए (Mathias Boe) भी उनके सपोर्ट में आ गए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनके घर आयकर विभाग (Income Tax) का छापा पड़ा है, जिसके बाद अभिनेत्री की मुसीबतें बढ़ गई हैं. अब तापसी को सपोर्ट करते हुए उनके बॉयफ्रेंड मैथियास बोए (Mathias Boe) ने खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) को एक ट्वीट (Tweet) कर डाला है, जिसमें उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि तापसी और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है.
बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं मैथियास
ऐसे में अब मैथियास भी काफी सुर्खियों में आ गए हैं. लोग उनके बारे में भी ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश में जुट गए हैं. बता दें कि मैथियास एक जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं और डेनमार्क की ओर से खेलते हुए उन्हें कई मेडल्स भी मिल चुके हैं. मैथियास का जन्म 11 जुलाई 1980 को डेनमार्क के फ्रेडरिकसुंड में हुआ था.
ये भी पढ़ें- तापसी-अनुराग केस: 300 करोड़ का बड़ा हेरफेर, जानें पूरा मामला
हाल ही में बने कोच
उन्होंने 2012 में ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इसके बाद 2015 में यूरोपियन गेम्स मे गोल्ड मेडल भी मिल चुका है. अप्रैल 2020 मैथियास ने बैडमिंटन खिलाड़ी के तौर पर रिटायरमेंट लेने का फैसला किया था. हालांकि, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों के निवेदन करने पर मैथियास को कोच बना दिया गया.
2013 में हुई थी मुलाकात
तापसी और मैथियास काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनकी मुलाकात 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीक के दौरान हुई थी. इसके बाद से ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं.
दोनों के परिवारों को भी इनके रिश्ते की जानकारी है. वहीं, मैथियास के माता-पिता भी तापसी को बेहद पसंद करते हैं.
अक्सर मुंबई आते रहते हैं मैथियास के माता-पिता
वह अक्सर मुंबई आते रहते हैं. ऐसे में तापसी चाहे अपने काम में कितनी ही व्यस्त क्यों न हो, वह मैथियास के माता-पिता से मुलाकात करना कभी नहीं भूलतीं. तापसी ने एक इंटरव्यू में भी खुद बताया था कि अगर मैथियस का परिवार उन्हें पसंद न करता तो इनका रिश्ता इतने लंबे समय तक टिक ही नहीं पाता. हालांकि, ये दोनों शादी के बंधन में कब बंधेंगे फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- Disha Patani का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल, क्या आपने देखा?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.