नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अभीर से मिलने के लिए अभिमन्यु सबकुछ छोड़कर कसौली पहुंच जाता है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि जब अभिमन्यु मेडिकल कैंप से वापस लौटता है तो मंजरी उसके सामने अक्षरा को बुरा बनाने की कोशिश करती है. वह अभिमन्यु से कहती है कि अक्षरा उसके पीछ पीछे उसके बेटे को कसौली लेकर चली गई. ये सुनने के बाद अभिमन्यु भड़क जाता है.
अक्षरा देगी सरप्राइज
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अक्षरा अपनी कमाई का नया जरिया ढूंढ लेती है. वह अभीर और अभिमन्यु को सुबह-सुबह होम स्टे बिजनेस के बारे में बताएंगी. पहले तो अभिनव को इस बिजनेस के बारे में कुछ समझ नहीं आएगा, लेकिन जब अक्षरा उसे अपने प्लान के बारे में बताएगी तब अभिनव और अभीर खुश हो जाएंगे.
अक्षरा होगी हैरान
आने वाले एपिसोड देखने को मिलेगा कि तीनों लोग खुश होते हैं. अक्षरा गेस्ट रूम में कल्चर के हिसाब से डेकोरेट और घर सभी लोगों को पहाड़ी स्टाइल में तैयार करेगी. तीनों विदेशी के आने का इंतजार कर रहे होते हैं तभी दरवाजे पर आहट होगी. अभीर समझ आएगा कि ये आहट उसके डॉकमैन की है. वह जोर से चिल्लाएगाए डॉकमैन. अभिमन्यु को देख अक्षरा के होश उड़ जाएंगे.
अभीर और अक्षरा में होगी बहस
अभिमन्यु सबकी गैरमौजूदगी में अक्षरा से बहस करेगा. वह बोलेगा तुम्हारी हिम्मत कैसी हुई मेरे बेटे को यहां लाने की. मैं अगर कैंप में था तो तुम दो दिन तक रूक नहीं सकती है. ऐसा क्या हुआ था तुम्हें तुरंत आना था. इसके बाद अक्षरा और अभिमन्यु बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: सीरियल 'फालतू' में सागर वाही की एंट्री, बढ़ेगी की मुश्किलें- अब क्या करेंगे अयान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.