YRKKH Upcoming Twist: अभीर की सच्चाई का अभिमन्यु को मिलेगा हिंट, आरोही को भड़काएगी सुरेखा
YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है. शो के ये ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं.
नई दिल्ली YRKKH Upcoming Twist: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है. सीरियल में रोज नया ट्विस्ट दर्शकों को हैरान कर रहा है. अभीर की तबीयत काफी खराब हो जाती है वहीं अभिमन्यु अभीर का इलाज कर रहा है. आरोही भी अक्षरा का सपोर्ट कर रही है. शो में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अभीर का सच जल्द ही अभिमन्यु को पता चल जाएगा.
अभीर की तबीयत देख इमोशनल हुआ अभिमन्यु
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग शो में देखने को मिला अभिमन्यु अस्पताल में अभीर से मिलने जाता है. अभीर अभिमन्यु से कहता है कि वह उसे बचा ले. यह बात सुनकर अभिमन्यु सीधे कमरे के बाहर जाता है और खुद को संभालने की कोशिश करता है. वहीं मंजरी भी अभीर की तबीयत को लेकर परेशान है.
आरोही के कान भरेगी सुरेखा
अभीर की तबीयत को लेकर एक तरफ सभी लोग परेशान होते हैं. ऐसे समय में आरोही अक्षरा का साथ देती है. अभिमन्यु अक्षरा से बोलता है कि हमारा पास्ट अभीर के इलाज के बीच नहीं आएगा. अक्षरा को यह सुनकर तसल्ली मिलती है. आरोही भी अभि का साथ देती है. तो सुरेखा उसे बोलती है कि कहीं उसकी ये अच्छाई उसी पर भारी न पड़ जाए.अक्षरा मुश्किल में है ऐसे में वह अभिमन्यु के करीब न आ जाए.
अभिमन्यु को मिलेगा हिंट
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीर की तबीयत को लेकर सब परेशान है. इसी बीच अस्पताल से डॉक्टर आता है जो अभिमन्यु से मिलता है. इस दौरान वह डॉक्टर को अपने पुराने केश के बारे में बताता है. यह केस अक्षरा का होता है. ऐसे में वह अभीर के जन्म की बात करता है. ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु को अभीर को लेकर हिंट मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा का करियर बर्बाद करना चाहते थे करण जौहर, विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड को बताया 'गटर'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.