YRKKH Upcoming Twist: घर पहुंचा अभीर, अभिमन्यु से कहा- अक्षरा और अभिनव आपसे बेटर हैं
Hindi Samachar: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में देखने को मिलेगा कि अक्षरा को अभीर मिल जाता है. अभीर मिलने के बाद कसौल रहने की बात करता है.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में देखने को मिला था कि अभीर कसौल जाने के लिए अकेले निकल जाता है जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा बेहद परेशान हो जाते हैं. वहीं अभिनव भी खतरें में होता है. आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या होने वाला है.
अक्षरा को मिला अभीर
शो की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अभीर एक फुटबॉल पर हेल्प अभीर लिखकर किक मार देगा. अभीर की बॉल अक्षरा और अभिमन्यु के पास पहुंचेगी. दोनों अभीर को ढूंढने के लिए शिव मंदिर के अंदर जाएंगे. वह दोनों की मुलाकात अभीर से होगी. अभीर को देखते ही अक्षरा उसे गले से लगा लेगी. अक्षरा अभीर को बताएगी कि वह और अभिनव उससे बहुत ज्यादा प्यार करते हैं. हमने ऐसा इसलिए बोला था कि तुम्हें अभिमन्यु के घर भेज सकें. यह सुनकर अभीर खुश हो जाएगा.
अभीर के लगे लगाएगा परिवार
अभीर को देखते ही सबसे चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. सब अभीर को बोलते है कि बिना बताए नहीं जाना चाहिए. सब लोग अभीर को प्यार कर रहे होते हैं वहीं दूसरी तरफ मंजरी को अपनी गलती का एहसास होगा. वह रोने लगेगी और वहां से चली जाएगी. अभीर मंजरी को ढूंढने लगेगा बोलेगा कि दादी कहां है क्या वह मुझसे गुस्सा है. मंजरी कोने में खड़ी होकर रो रही होती है. अक्षरा अभीर को मंजरी के पास लेकर जाएगी.
बिरला परिवार जाएगा अभिनव
कचौड़ी खाते समय अक्षरा का मंगलसूत्र टूट जाएगा. जिसके बाद वह अभिनव के लिए परेशान होने लगेगी. अभिनव का फोन नहीं लगेगा. तभी अभिनव बिरला हाउस जाएगा. वह अभीर को अपने गले लगा लेगा और डांट भी लगाएगा. रूही सबको चुप कराएगी और बोलेगी कोई भी अब नहीं रोएगा. सब मिलकर अभीर के आने पर केट काटेंगे. अभीर बोलता है कि मेरी विश है कि मैं अपने मम्मी पापा के साथ कसौली वाले घर में रहू. सॉरी डैडा मैं आपसे बहुत करता हूं आप बेस्ट हो लेकिन मेरे मम्मी पापा बेस्ट से भी बेटर हैं.
इसे भी पढ़ें: Taapsee Pannu Birthday: अपनी इन फिल्मों से तापसी पन्नू ने पाया अलग मुकाम, विवादों से है एक्ट्रेस का गहरा नाता
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.