नशे में डूबे बॉलीवुड के काले सच का खुलासा! लाइट, कैमरा, एक्शन और ड्रग्स
सुशांत सिंह राजपूत की मौत में नशे के एंगल ने एक बार फिर उस हकीकत को हवा दे दी है. जिसमें फिल्मी दुनिया का काला सच छिपा है. वो सच जिसे बॉलीवुड कभी खुलकर कबूल तो नहीं करता, पर उस सच से इनकार भी नहीं कर पाता..
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में चल रही जांच ने बॉलीवुड के उस काले सच बेनकाब कर दिया है, जिसे सालों से पर्दे के पीछे रखने की कोशिश की गई. सुशांत के बहाने ही सही, बॉलीवुड में ड्रग्स का खेल एक बार फिर सामने आया है.
नशे में चूर बॉलीवुड में फिल्मी स्टार?
बॉलीवुड में नशे का खेल कितना बड़ा है? इसके बारे में बातें तो सब करते हैं, लेकिन खुलकर कोई इसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाता. सुशांत मौत मामले की जांच में जिस तरह ड्रग्स एंगल पर बड़े खुलासे हो रहे हैं ये पहली बार नहीं है. बॉलीवुड में फिल्मी स्टार के ड्रग्स इस्तेमाल करने की बात पहले भी सामने आ चुकी है.
नशीले कारोबार से जुड़ा खुलासा
ज़ी मीडिया ने भी आपको इसी नशीले कारोबार से जुड़ा खुलासा किया था. मुंबई में ज़ी मीडिया की इनवेस्टिगेशन टीम एक ड्रग पैडलर (इनफॉर्मर) तक पहुंची थी. इस इनफॉर्मर ने पहचान ना उजागर करने की शर्त पर हमसे बड़ी जानकारी साझा की.
इस इनफॉर्मर ने हमें सबसे बड़ी जानकारी ये दी कि बॉलीवुड में 70 फीसदी से अधिक कलाकार ड्रग्स का नशा करते हैं, यानी करीब करीब दो तिहाई सितारे और फिल्मी दुनिया की बड़ी बड़ी हस्तियां अधिकतर MD ड्रग्स लेती करती हैं, जबकि टेलीवीज़न के कलाकारों में गांजे की अधिक डिमांड है.
बॉलीवुड के सितारे करते हैं रेव पार्टीज़!
ज़ी मीडिया की इन्वेस्टिगेशन में मुंबई के इस व्यक्ति ने हमें कुछ और ड्रग्स के नाम भी बताए, जिनकी मांग बॉलीवुड के सितारे रेव पार्टीज़ में अक्सर करते हैं.
जैसे कि महंगे गांजे का CODE NAME है - डबीज़, Blue Berry Kush ड्रग्स , फिर Strawberry Kush जोकि एक किस्म का फ्लेवर्ड गांजा है और 5000 रुपये प्रतिग्राम तक बिकता है. यानी इतना महंगा, कि सिर्फ अमीर घर के लोग खरीदते हैं.
इनफॉर्मर ने हमसे ये भी खुलासा किया कि फिल्मी दुनिया को नशे का सामान मुहैया कराने में फिल्म सिटी, बांद्रा और जुहू इलाके के ड्रग पैडलर शामिल रहते हैं.
खुद ड्रग्स खरीदने नहीं आते हैं सितारे
हमने जब इस व्यक्ति से ड्रग्स लेने वाले कुछ फिल्मी सितारों के नाम पूछे तो इसने नाम बताने से साफ मना किया, लेकिन ये खुलासा ज़रूर किया कि सितारे ड्रग्स खरीदने के लिए खुद सामने कभी नहीं आते, उनके लिए ये काम उनके ड्राइवर, नौकर या स्टाफ करते हैं. घर से जुड़े यही लोग ड्रग पैडलर से डील करते हैं और सारी बातचीत कोड वर्ड में होती है.
इसका सबूत नारकोटिक्स विभाग को सुशांत केस की जांच में सामने आए चैट से भी मिला है कि किस तरह कोड वर्ड में ड्रग्स की डिमांड होती थी. बॉलीवुड के नए पुराने पन्ने उलटने शुरू करेंगे, तो ड्रग्स के कनेक्शन में फिल्मी सितारों का नाम की फेरिस्त काफी लंबी है. कई फिल्मी हस्तियां जो नशे की लत के चलते कानून के रडार पर तो आए. लेकिन रसूख के चलते उनके मामले रफा दफा हो गए. और अब सुशांत केस की जांच में बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया का खेल एक बार फिर उजागर हुआ है.
इसे भी पढ़ें: Sushant case update: रिया का भाई शौविक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: CBI जांच में क्राइम सीन का दोबारा रीक्रिएशन! Sushant Case में अबतक का अपडेट जानें