नई दिल्ली: सिद्धार्थ पिठानी, केशव और कुक नीरज के साथ सीबीआई की टीम सुशांत के घर पर मौजूद है. आपको बता दें, CBI की टीम के साथ में एम्स के डॉक्टर भी मौजूद हैं. सुशांत की बहन मीतू सिंह के सामने तीनों से पूछताछ की जा रही है.
सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची CBI की टीम
सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर CBI की टीम पहुंची है. सीबाआई के साथ सिद्धार्थ, केशव और नीरज भी साथ में मौजूद हैं. सुशांत के घर CBI आज एक बार फिर क्राइम सीन रिक्रिएट कर रही है.
सुशांत की बहन मीतू भी CBI की टीम के साथ मौजूद
आपको बता दें, शुक्रवार यानी 4 सितंबर को दिल्ली से 3 CFSL के एक्सपर्ट और 2 एम्स (AIIMS) के फोरेंसिक साइंस के डॉक्टर पहुंचे. सीबीआई टीम के साथ सुशांत की बहन मीतू सिंह सुशांत के घर पर मौजूद हैं. अब आपको सुशांत केस में अब तक का अपडेट बता देते हैं.
सुशांत केस में अब तक का अपडेट
1). रिया के भाई शौविक, सैमुअल, कैजान और जैद की कोर्ट में पेशी
2). NCB ने कल शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था
3). NCB के दफ्तर में सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत से पूछताछ
4). आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ हो सकती है, गिरफ्तारी संभव
5). शौविक के कहने पर ड्रग्स डीलर से ड्रग्स मंगवाया- सैमुअल मिरांडा
6). रिया के कहने पर सैमुअल को ड्रग्स लाने को कहा- शौविक चक्रवर्ती
7). शौविक के बयान के आधार पर रिया की गिरफ्तारी संभव- उज्ज्वल निकम
8). ड्रग्स से जुड़े मामले में अब तक 7 गिरफ्तार, दो को जमानत
9). पूछताछ के दौरान शौविक, सैमुअल को ड्रग्स चैट के सबूत दिखाए
10). NCB ने कल शौविक के घर से लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स ज़ब्त किये
इसे भी पढ़ें: Sushant case update: रिया का भाई शौविक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत के केस में आगे की जांच के लिए CBI की टीम सुशांत के बांद्रा वाले घर पहुंची है. इस रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुशांत की मौत का सच सामने आकर रहेगा.
इसे भी पढ़ें: 'कंगना को मुंबई में रहने का अधिकार नहीं है', महाराष्ट्र के "तालिबानी" गृहमंत्री