नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए CBI की टीम मुंबई पहुंच गई है. सुशांत केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है. सीबीआई एसपी नूपुर प्रसाद के साथ 15 अफसरों की टीम केस की जांच करेगी. सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस से केस से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा करेगी.


मुंबई पहुंची CBI की SIT टीम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुशांत केस में सीबीआई टीम को मुंबई में बीएमसी क्वारंटीन से छूट देगी. सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि सीबीआई टीम अगले 10 दिन तक मुंबई में रूक कर जांच करेगी. कल सीबीआई की टीम सुशांत के घर पहुंच कर क्राइम सीन रिक्रेट करेगी. सीबीआई की टीम सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से भी मुलाकात करेगी.



समानांतर जांच नहीं करेगी मुंबई पुलिस


मुंबई पहुंचकर सीबीआई की टीम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच शुरू करने वाली है. लेकिन उससे पहले सुशांत केस पर महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक सुशांत मामले में मुंबई पुलिस समानांतर जांच नहीं करेगी. साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने रिव्यू पिटीशन फाइल नहीं करने का फैसला लिया है. सुशांत केस में मुंबई पुलिस CBI को पूरा सहयोग देगी. और केस से जुड़े सभी दस्तावेज़ CBI को मुंबई पुलिस सौंपेगी.


जाहिर है सुशांत केस की जांच में कल तक मुंबई पुलिस पर भरोसा करने वाली महाराष्ट्र सरकार अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच में भी पूरा सहयोग के लिए तैयार है. लेकिन सरकार में शामिल शिवसेना ने आज एक बार फिर मुखपत्र सामना के ज़रिए सवाल किया है.


सामना के जरिए CBI जांच पर सवाल


सामना में लिखा गया है कि "सुप्रीम कोर्ट में सुशांत का मामला कम के कम डबल बेंच के सामने चलाया जाना चाहिए था, ऐसी अपेक्षा थी. यदि पटना में दर्ज प्राथमिकी सही थी, तो क्या यदि इस मामले के वे अन्य लोग जो दूसरे राज्यों से हैं, पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज कराएं, तो क्या कोलकाता पुलिस को जांच का अधिकार मिल जाएगा? सुशांत ने आत्महत्या क्यों की? इसका रहस्य जानने में पुलिस जुटी हुई है लेकिन यह रहस्य पाताल में दबी एक कुप्पी है. वह कुप्पी सिर्फ़ बिहार की पुलिस या सीबीआई ही ढूंढ पाएगी, यह एक प्रकार का भ्रम है."


इसे भी पढ़ें: क्या सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को बचाना चाहती है शिवसेना? 3 संकेत


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 66 दिन हो चुके है. अब तक इस मामले में जांच के नाम पर सिर्फ सियासत हुई. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये उम्मीद की जानी चाहिए कि अब इस मामले पर सियासत नहीं बल्कि सिर्फ जांच हो. जिससे जल्द से जल्द सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार को न्याय मिल सके.


इसे भी पढ़ें: सुशांत केस में अब क्या-क्या कर सकती है CBI? जानिए यहां


इसे भी पढ़ें: 'सुशांत ने खुदकुशी नहीं की', तो मर्डर किसने किया? पूर्व बॉडीगार्ड का बड़ा 'खुलासा'