नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है. सीबीआई जांच को मंजूरी मिलने के बाद लोगों को इंसाफ की उम्मीद बढ़ गई है. सुशांत केस में एक और बड़ी जानकारी सामने आई है.
CBI के हाथों में कमान, 'हत्यारों' को झटका!
सुशांत मामले की जांच के लिए CBI की टीम जल्द मुंबई जाएगी. जानकारी के अनुसार CBI की टीम सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी मिलने के बाद मुंबई जाएगी. यानी कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई पुलिस से CBI की SIT टीम संपर्क करेगी.
बता दें, सीबीआई की एसआईटी टीम मुंबई पुलिस के नोडल अधिकारी से मिलेगी. CBI की टीम मुंबई पुलिस से जांच से जुड़े कागजात हासिल करेगी. साथ ही SIT टीम मुंबई पुलिस से फॉरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट लेगी.
सुशांत केस में अब क्या होगा?
यहां आपको ये भी जानना बेहद आवश्यक है कि सुशांत केस में अब क्या होगा? आपको बता दें कि CBI फिर से मामले की जांच शुरू करेगीय मामले की जांच के लिए CBI की टीम मुंबई जाएगी. मुंबई पुलिस से सभी दस्तावेज हासिल करेगी. मामले से जुड़े अधिकारियों का बयान भी लेगी.
CBI टीम सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश के बाद अपनी जांच तेजी से शुरू करेगी. CBI की SIT सुशांत की मौत मामले की जांच कर रही है और टीम मुंबई में CBI के अधिकारियों से आगे की जांच को लेकर लगातार संपर्क में है. अब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आ चुका है लिहाजा CBI की टीम कल मुंबई जा कर अपनी जांच शुरू कर सकती है और इसीलिये मुंबई में CBI के अधिकारियों से संर्पक में ताकी जांच के लिये आने-जाने और रहने की वयवस्था की जा सके.
CBI टीम सबसे पहले मुंबई जा कर मुंबई पुलिस से अब तक की जांच रिपोर्ट यानी केस डायरी लेगी और साथ ही सुंशात के घर जहां उसकी मौत हुई थी फोरेसिंक जांच करेगी ताकी मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके.
मुंबई पुलिस ने सुंशात का मोबाइल और जो बाकी सामान जब्त किया है, वो CBI अपने कब्जे में लेगी साथ ही अब तक की जांच से जुडा सामान भी.
जिस डॉक्टर ने पोस्टमार्टम किया है, उससे भी पूछताछ की जाएगी ताकि मौत किस प्रकार हुई और बिसरा जांच और पोस्टमॉर्टम जांच में क्या निकला, उसकी बनाई रिपोर्ट की भी जांच हो सके.
CBI सुंशात के पिता और परिवार का बयान ले चुकी है, अब मुंबई जाकर बाकी किरदार यानी जो भी सुंशात को जानते है उनका बयान और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.
इसमें सबसे अहम है सुशांत की मौत से पहले उसके ड्रिप्रेशन में रहने वाली बात का पता लगाना और इसके लिए CBI Psychomatry Evaluation कर सकती है, ताकि सुंशात का पिछले छह महिनों में कैसा व्यवहार था ताकी मौत की असली वजह का पता लगाया जा सके.
CBI के बाद ED की जांच में भी तेजी आ सकती है, हांलाकि ED ने आरोपियों से पूछताछ और बयान दर्ज किये हैं. लेकिन मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही थी, इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करना होगा.
दिशा मामले की भी जांच कर सकती है CBI
सुशांत की मौत के तुरंत बाद ये सवाल उठने लगे थे कि आखिर दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का क्या कनेक्शन है. इसे लेकर कई सारी जानकारी भी सामने आई. लेकिन सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब दिशा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया. ऐसे में माना ये जा रहा है कि CBI की टीम सुशांत मामले को सुलझाने के लिए दिशा की मौत की गुत्थी को भी सुलाझा दे.
Ex-मैनेजर दिशा के बाद सुशांत की रहस्यमयी मौत कोई इत्तेफाक नहीं, क्या है कनेक्शन?
सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी, 2 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है और कोई नतीजा नहीं निकल सका है. सुशांत का परिवार और उनके फैंस जल्द से जल्द इस मामले में न्याय चाहते हैं. सीबीआई जांच को हरी झंडी मिलने के बाद अब इसकी आस भी बंधी है.
इसे भी पढ़ें: सुशांत के "हत्यारों" की अब खैर नहीं! CBI जांच को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी
इसे भी पढ़ें: 'Thank you God!' तो क्या अब सुशांत को मिलेगा इंसाफ? CBI से उम्मीदें