सुशांत सुसाइड केस के मामले में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से की जाएगी पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की वजह तलाश करने में जुटी मुंबई पुलिस ने अब पूछताछ के लिए फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को अगले दो दिनों में पेश होने का समन भेजा है. संजय लीला भंसाली ने सुशांत को दो फिल्में ऑफर की थी लेकिन आखिर में उनसे वह फिल्में वापस ले ली गई थी.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उनके परिवार और फैंस को बड़ा सदमा पहुंचा. कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुशांत के सुसाइड की जांच पड़ताल के लिए सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है.
बता दें कि सुशांत के निधन के बाद से ही मुंबई पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है. और अब तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, आखिरी फिल्म को स्टार संजना संघी, उनके मैनेजर और घर के स्टॉफ से लेकर 29 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.
लेकिन इसी बीच केस ने नया मोड़ लिया है और अब पूछताछ की लिस्ट में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का नाम सामने आया है. संजय लीला भंसाली को अगले दो दिनों में पुलिस के सामने पेश होने का समन जारी किया गया है. दरअसल संजय लीला भंसाली ने सुशांत को दो बड़ी फिल्में रामलीला और बाजीराव मस्तानी ऑफर किया था. लेकिन यशराज फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट के चलते दोनों बार सुशांत से फिल्म वापस ले ली गई थी जिसके चलते सुशांत काफी परेशान भी थे.
शादी के शुरुआती 6 महीनों में विराट के साथ अनुष्का ने बिताए महज 21 दिन.
सुशांत के सुसाइड को लेकर पहले ही मुजफ्फपुर में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, सलमान खान, एकता कपूर, साजिद नाडियावाल, भूषण कुमार और दिनेश विजयन के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 3 जुलाई को निर्धारित की है.