शादी के शुरुआती 6 महीनों में विराट के साथ अनुष्का ने बिताए महज 21 दिन

क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री दोनों से जुड़े लोग अक्सर प्रैक्टिस या शूटिंग में व्यस्त रहते हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से हमेशा व्यस्त रहने वाले लोगों को भी परिवार और अपने करीबी के साथ समय बिताने का मौका मिला. इन्हीं में से एक कपल हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2020, 01:47 PM IST
    • अनुष्का ने बताया अपने और विराट के रिश्ते के बारे में
    • विराट ने अनुष्का के साथ हर लम्हें को बताया खास
शादी के शुरुआती 6 महीनों में विराट के साथ अनुष्का ने बिताए महज 21 दिन

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक माना जाता है. लेकिन हालही में एक इंटरव्यू में अनुष्का और विराट ने एकदूसरे की शादी और साथ बिताए समय पर कई बातें की. और जिस बात ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा वह जब अनुष्का ने बताया कि शादी के शुरुआत के 6 महीनों में दोनों ने साथ में सिर्फ 21 दिन ही साथ गुजारे.

दरअसल जहां अनुष्का फिल्मों को लेकर व्यस्त रहती हैं तो वहीं विराट क्रिकेट पिच पर बीजी रहते हैं. इस वजह से साथ में समय बीता पाना काफी मुश्किल होता है. अनुष्का ने यह भी बताया कि जब मैं विराट से मिलने कहीं जाती हूं या वो मुझसे मिलने आते हैं, उस समय भी दोनों में से कोई एक अपने काम को लेकर व्यस्त रहते हैं. पर हम एक-दूसरे के साथ सब खाना खा सकें इसलिए मिलने जाते हैं पर लोगों को लगता है कि यह एक वेकेशन है. 

अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर प्रियंका ने दिया जबरदस्त रिप्लाई, फैंस कर रहें तारीफ.

वहीं विराट ने बताया कि अनुष्का के साथ हर लम्हा एक-दूसरे के प्यार में जीते हैं. हमारे रिश्ते में बस प्यार और प्यार ही है. मुझे ऐसा लगता ही नहीं है कि मैं अनुष्का को कुछ सालों से जानता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं कई जन्मों से अनुष्का को जानता हूं.

लॉकडाउन के दौरान विराट और अनुष्का को भी साथ समय बिताने देखा जा रहा है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का 2018 में फिल्म जीरो के बाद से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं और न ही किसी आगामी फिल्म की कोई आधिकारिक जानकारी है. पर बतौर प्रोड्यूसर अनुष्का बेहतर काम कर रही है, हालही में अमेजन प्राइम पर उनकी सीरीज पाताललोक रिलीज हुई थी जो लोगों को बहुत पसंद आई और नेटफिल्क्स पर बुलबुल रिलीज की गई. 

ट्रेंडिंग न्यूज़