शौविक को कैसे लगी ड्रग्स की लत? इस अपराध में कितनी सज़ा का प्रावधान?
आखिर रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को ड्रग्स की आदत कैसे लग गई? रिया चक्रवर्ती के घर से NCB को कुछ डायरी मिली है. आपको बताते हैं कि अगर इस मामले में रिया एंड कंपनी को सज़ा होती है तो कितने साल जेल में बिताने होंगे?
मुंबई: रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती (Showik Chakraborty) को नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम साथ लेकर गई. घर पर करीब 3 घंटे की तलाशी अभियान के बाद कार्रवाई हुई. ड्रग्स मामले में कभी भी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ़्तारी हो सकती है. वहीं सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा के सुबह घर पर भी छापेमारी के बाद NCB की टीम उसे साथ लेकर चली गई.
रिया के ड्रग्स रैकेट पर रेड की टाइमलाइन
सुबह 6:30 बजे- रिया चक्रवर्ती के घर NCB का छापा
सुबह 7:30 बजे- सैमुअल मिरांडा के घर NCB का छापा
सुबह 9:20 बजे- NCB सैमुअल मिरांडा को साथ ले गई
सुबह 10:20 बजे- NCB शौविक को साथ लेकर निकली
ड्रग्स से कैसे जुड़ा शौविक का नाता?
फुटबाल क्लब के जरिये ड्र्ग्स डीलर्स और शौविक के बीच रिश्ते बनना शुरू हुए. रिया ड्र्ग्स कनेक्शन का सबसे बड़ा चहेरा है, बासित परिहार बासीत का शौविक के घर तक आना जाना था. करीब दो साल से लगातार बासित शौविक से जुड़ा था और परिवार में अच्छी घुसपैठ थी दर्जनों बार बसीत शौविक के घर जा चुका है.
दरअसल, बासीत की मुलाकात शौविक (Showik Chakraborty) से बांद्रा में एक फुटबॉल क्लब में हुई थी. जहां शौविक फुटबॉल खेलने जाता था. वहीं कैजान इब्राहिम भी फुटबाल खेलने आता था बासीत ने फुटबाल क्लब में प्रैक्टिक्स के दौरान ही शौविक से दोस्ती शुरू की. ड्रग्स डीलिंग की बातचीत यहीं से शुरू हुई. जिसके बाद बासीत ने शौविक को ड्रग्स सप्लाय करना शुरू कर दिया और फिर रिश्ते इतने मजबूत हो गए की घर आना जाना शुरू हो गया.
बासीत ने कबूला कि शौविक से रिश्ते
बासीत ने खुद पूछताछ में कबूल किया है कि उसके शौविक से बहुत गहरे रिश्ते हैं. कैजान इब्राहिम ब्रांदा के इम्रेप्शन बार रेस्टोरेंट से जुड़ा है. जहां उसके साथ पांच अन्य साथी पार्टनर है. जैद बासीत अब्बास मुंबई के एक बड़े अपराधी और ड्रग्स माफिया सोहेल से ड्रग्स की खेप लेकर आगे सप्लाय करते थे. सोहेल विदेश से ड्र्ग्स की खेप इंडिया बुलवाता है, खासकर मुंबई मे इस सोहेल की सरगर्मी से तलाश जारी है.
बात दें कि अब्बास, जैद, बासीत, कैजान इब्राहिम ये तमाम किरदार शौविक के जरिये बॉलीवुड में सेंध लगा रहे थे. चकाचौंध की जिंदगी हाईप्रोफाइल लोगों से मिलना जुलना रिश्ते बनाना. जिसको लेकर इन्होंने कुछ हाई प्रोफाइल पार्टी अटेंड भी की है. वहीं ये टारगेट कर रहे थे कॉलेज और स्कूलों में सेलेब्रिटीज़ के बच्चों से दोस्ती बढ़ाना खासकर फुटबॉल क्लब के जरिये ताकि बॉलीवुड में सेंध लगाकर ड्रग्स के कारोबार से मोटा पैसा कमाया जाए.
ड्रग्स केस में क्या है सजा का प्रावधान?
रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के ड्रग्स केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, दोनों के खिलाफ सबूत पुख्ता होते जा रहे हैं. सवाल है कि आखिर ड्रग्स केस में सजा का प्रावधान क्या है.
इस अपराध के लिए NDPS Act के तहत सज़ा मिलती है. नशीले पदार्थों के सेवन, बेचने, बनाने पर सज़ा होती है. इसमें 1-20 साल या फिर मौत तक की सज़ा का प्रावधान है. सज़ा के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया जाता है. ड्रग्स की मात्रा, अपराध की गंभीरता पर सज़ा तय होती है.
पहली बार ड्रग्स लेने पर-
गलती मानने और आगे नहीं लेने पर सज़ा नहीं
15 से 20 दिन तक सुधार गृह भेजने का प्रावधान
बार-बार ड्रग्स लेने पर-
कम मात्रा में ड्रग्स लेने पर डेढ़ साल तक की सज़ा
ड्रग्स की सप्लाई करने पर-
कम से कम 10 साल से 20 साल की सज़ा
इसे भी पढ़ें: NCB के शिकंजे में रिया का भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा
इसे भी पढ़ें: Sushant Death case: रिया चक्रवर्ती पर मंडरा रहा है गिरफ्तारी का ख़तरा