Instagram में कई नए अपडेट किए गए ऐड

Facebook की स्वामित्व वाली ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ने अपने में नई फीचर अपडेट किया है. जिसके जरिए फ्रेंड्स के एनरोलमेंट से चैलेंज में शामिल होना आसान बनाया जाता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 26, 2020, 06:36 PM IST
    • इंस्टाग्राम ने किया फीचर अपडेट
    • स्टीकर के जरिए कर सकते हैं चैलेंज
Instagram में कई नए अपडेट किए गए ऐड

नई दिल्ली: Facebook की स्वामित्व वाली लोगों के बीच बहुचर्चित इंस्टाग्राम ने नई स्टीकर्स की सुविधा दी है. जिसके जरिए लॉकडाउन में चल रहे चैलेंज ट्रेंड को आसान बना रहा है.

खबरों की मानें तो इसका नाम चैलेंज स्टीकर इन द स्टोरीज गैलरी नाम से लाया गया है. जिसकी मदद से लोग इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए आसानी से एक-दूसरे को चैलेंज टेस्ट दे सकते हैं. इन स्टिकर की मदद से चैलेंज आसान हो गया है, आप अपने फ्रेंड्स के एनरोलमेंट से चैलेंज में आसानी से शामिल हो सकते हैं.

समाज की रुढ़िवादी सोच को नीना गुप्ता ने दी चुनौती, लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी जानकारी.

इसके साथ ही कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि हमने देखा है कि चैलेंजे सोशल मीडिया पर अपने फ्रेंड्स के साथ बातचीत करने का एक मजेदार तरीका है और पॉपुलर चैलेंजेज में पार्टिसिपेट करने के लिए लोग टेक्स्ट और हैशटैग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नए स्टिकर से लोग अपने दोस्तों को पार्टिसिपेट करने और एनरोलमेंट करने में सक्षम होंगे.

अगर किसी यूजर को दूसरों की स्टोरीज को देखते समय कोई परेशानी सामने आती है तो वह यूजर स्टिकर पर टैप करके इसे ट्राई भी कर सकते हैं. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि बिना एनरोलमेंट के भी कोई भी चैलेंज का प्रयास कर सकता है. 

इसके साथ ही जब आप अपने इंस्टाग्राम पर ऐड लोगों की स्टोरी में टैप करते हैं, जहां आप एनरोल होते हैं तो आप 'ट्राई दिस चैलेंज' के साथ इस चैलेंज पर टैप कर सकते हैं. फिर आप इसे अपनी स्टोरी में शेयर कर सकते हैं और अपने नॉमिनी को भी इसमें टैग किया जाएगा.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़