नई दिल्ली. अक्षय के प्रशंसक देश भर में ही नहीं दुनिया भर में लगातार अक्षय से उम्मीद कर रहे थे कि अयोध्या मंदिर के शिलान्यास पर वे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें. उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लोगों की नज़र गड़ी हुई थी और फिर हुआ भी वही जिसकी उम्मीद की जा रही थी - मंदिर निर्माण को लेकर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने कहा - जय श्री राम !!
अक्षय की अपेक्षित प्रतिक्रिया आई सामने
विश्व का ऐतिहासिक राम मंदिर निर्माण का अब औपचारिक रूप से श्री गणेश हो चुका है. अयोध्या में भूमि पूजन के उपरान्त देश के प्रथम अभिभावक प्रधानमंत्री मोदी के हाथों मंदिर की आधारशिला रखी गई. अयोध्या में ही नहीं देश भर में दीवाली मनाई गई और राम मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य के आरम्भ पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की और यही प्रतिक्रिया आई अक्षय कुमार की भी.
सोशल मीडिया पर कहा अक्षय ने
अक्षय कुमार राष्ट्रवादी हैं और उनकी यह विशेषता उनकी सोच में और उनकी फिल्मों के चयन में दिखाई देती है जो उनके प्रशंसकों को भी बेहद पसंद है. पांच अगस्त के ऐतिहासिक दिन अक्षय कुमार ने भी अपनी हार्दिक प्रशन्नता व्यक्त की. और सोशल मीडिया के ज़रिये अपनी भावना को शब्द दिए. अक्षय कुमार ने कहा - जय श्री राम !!
''इस साल जल्दी आ गई दीवाली''
राम मंदिर के निर्माण के प्रारम्भ के शुभ अवसर पर भारत के बाहर भी राम भक्तों के उत्सवों की धूम रही. अमेरिका में न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर राम मंदिर भूमि पूजन पर हुए कार्यक्रम को मुंबई में एक बड़े आकार के एलईडी पर देखा गया. और इस एलईडी पर इस भव्य आयोजन की तस्वीर को शेयर करके अक्षय कुमार ने लिखा- इस साल दिवाली जल्दी आ गयी. वास्तव में यह एक ऐतिहासिक दिन है. जय श्री राम!!