मुंबई: जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)  के बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से बेघर होने से उनके फैन्स ट्विटर पर लगातार #BringJasminBhasinBack ट्रेंड कर रहे हैं. जैस्मिन के घर से बेघर होने पर सभी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ सलमान खान भी खूब रोए. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट्स के बेघर होने पर सलमान खान (Salman Khan) भी रोए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- फिल्म वॉर के बाद 'फाइटर' में धमाल मचाएंगे Hrithik Roshan, टीजर हुआ रिलीज


जहां एक तरफ जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को घर से बेघर होने का दुख है. वहीं दूसरी ओर जैस्मिन को खूशी है कि उनके फैंस उनकों इतना प्यार करते हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में घर के अंदर रहते हुए जैस्मिन के फैंस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था.


जैस्मिन ने किया अपने फैंस का शुक्रिया



ये भी पढ़ें- साढ़े चार साल बाद नायरा ने शो को कहा अलविदा, फैंस को लगा झटका


बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जैस्मिन ने अपने फैंस के लिए इमोशनल कर देने वाला पोस्ट लिखा, उन्होंने लिखा, ''बिग बॉस के घर में मेरे अच्छे और बुरे हालात के समय जिसने भी मेरा साथ दिया, मैं उन सभी से बहुत प्यार करती हूं. मेरे  फैंस ने जितना मुझे प्यार दिया उसे देखकर मेरे आंखों में आंसू आ गए थे. आप लोगों के प्यार ने मेरे सफर को आसान बनाया. मैं आप लोगों की बहुत आभारी हूं. मैं आप लोगों के सपोर्ट के बिना यहां तक नहीं आ पाती.''


ये भी पढ़ें- B'day Special: फिल्म चाची 420 से किया था फिल्मों में डेब्यू, दंगल से मिली पहचान


जैस्मिन ने की अली को सपोर्ट करने की अपील


जैस्मिन ने अपने और अली गोनी (Aly Goni) के फैंस से अली गोनी को सपोर्ट करने की भी अपील की है. उन्होंने इसी पोस्ट में आगे लिखा ''मैं तो बाहर आ गई हूं पर अली अभी भी अंदर है. उसे लगेगा कि वह अकेला है चलो उसे दिखाते हैं कि वह अकेला नहीं है. सब मिलकर अली को खूब सारा प्यार और सपॉर्ट देते हैं. हमें अली को ट्रॉफी जितवानी है सिर्फ #JasLy के लिए."


दिशा परमार ने भी दी प्रतिक्रिया


ये भी पढ़ें- Happy Birthday Rahul Dravid: 'द वॉल' ने अपनी शादी में बुलाया था मात्र इन 2 खिलाड़ियों को



बता दें कि जैस्मिन के घर से बेघर होने के दौरान अनी गोनी खूब रोए थे. घरवालों ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की लेकिन अली जैस्मिन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. इतना ही नहीं सलमान खान के कहने पर भी अली ने जैस्मिन को नहीं छोड़ा. वहीं जैस्मिन के घर से बेघर होने पर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) की गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है. उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'जिस तरह से अली आज रात रोए हैं, मेरा दिल की धड़कन थम गई हैं.' 



देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234