फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी लेकिन उसके बाद फातिमा ने फिल्मों से करीब 15 साल तक दूरी बना ली थी.
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh)ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट चाची 420 (Chachi 420) से की थी. जो कि साल 1997 में रिलीज़ हुयी थी. जिसमें वह कमल हसन और तब्बू की बेटी भारती का किरदार निभाते नजर आई थी.
इसके बाद फातिमा फिल्म “इश्क ”में भी नजर आई. इन फिल्मों के जरिये फातिमा ने अच्छा खासा नाम कमा लिया.लेकिन इसके बाद फातिमा ने करीब 15 साल तक फिल्मों से दूरी बनाई और फिल्म वन,टू का फोर से 2001 में बहुत छोटे से रोल से पर्दे पर वापसी की.
फातिमा (Fatima) को वापसी के बाद कई सालों तक कोई सफलता नहीं मिली. फिल्म “बिट्टू बॉस” में एक्ट्रेस ने प्रिया का किरदार निभाया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली. जिसके बाद फातिमा टेबल नंबर 21, आकाशवाणी, साउथ की फिल्म नुव्वु नेनू में रोल करते नजर आई लेकिन किसी में भी उन्हें सफलता नहीं मिली. फातिमा ने संघर्ष के दिनों में छोटे पर्दे पर भी काम किया.
फातिमा को आखिरकार फिल्म दंगल (Dangal Movie) से सफलता हासिल की. फिल्म में उन्होंने रेस्लर गीता फोगाट की भूमिका निभाई थी और आमिर खान (Amir Khan) की बेटी का रोल किया. इस फिल्म के बाद फातिमा और आमिर के अफेयर्स की खबरों ने भी खूब सुर्खयां बटोरी. फातिमा से जब रिश्ते पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि जिसको जो बोलना है बोले उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.फातिमा का मानना है कि एक समय बाद लोग बोलकर शांत हो जाते हैं.
फिल्म दंगल के बाद फातिमा के बाद फिल्मों से ज्यादा अपनी कंट्रोवर्सी को लेकर फातिमा खबरों में रहती है. दंगल के बाद फातिमा ने जैसे ही फिल्मफेयर के लिए बिकिनी शूट करवाया वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई. कुछ कट्टरपंथी का मानना था कि रमजान के महीने में फातिमा को ऐसी फोटो नहीं डालनी चाहिए. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया गया.