मुंबई: बॉलीवुड ड्रग्स मामले (Bollywood Drugs case) में NCB के अधिकारी आज बड़ी मछलियों से पूछताछ करेंगे. जिसके बाद सितारों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच का सिरा ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़ रहा है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिया की गिरफ्तारी के बाद बड़े नाम सामने आए


सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद यह सच सामने आया कि ड्रग्स रैकेट में बॉलीवुड के बड़े बड़े चेहरे शामिल हैं. जिसके बाद यह मामला दीपिका पादुकोण तक पहुंच गया है. फिर सारा अली खान और फिर श्रद्धा कपूर का नाम उछला. जिसके बाद बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के धड़कनें तेज हो गई हैं. क्योंकि जांच में किसी का नाम सामने आ सकता है. 


दीपिका पादुकोण से होगी पूछताछ


बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स रैकेट से संबंध के बारे में बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल दीपिका पादुकोण से NCB के अधिकारी पूछताछ करेंगे. दीपिका की एक व्हाट्सएप्प चैट सामने आई थी. जिसमें वह अपनी मैनेजर करिश्मा से ड्रग्स का इंतजाम करने के लिए कह रही थीं.  


जिस ग्रुप में ड्रग्स को लेकर चैट हो रही थी. उस व्हाट्सएप्प ग्रुप की एडमिन दीपिका ही थीं.  इस ग्रुप में जया साहा भी शामिल थीं. एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक एनसीबी आज दीपिका पादुकोण और करिश्मा को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ करेगी. दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने सुबह 10 बजे बुलाया है. उसके बाद साढ़े 10 बजे करिश्मा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस में बुलाया है


ये भी पढ़ें- कैसे दीपिका पादुकोण ड्रग्स मंगाने के लिए कर रही थीं चैट, यहां क्लिक करके जानिए


करिश्मा से पहले हो चुकी है पूछताछ


ड्रग चैट के मामले में दीपिका की मैनेजर करिश्मा से NCB की पूछताछ पहले भी हो चुकी है.  सूत्रों के मुताबिक करिश्मा ने 2017 की व्हाट्सऐप चैट की बात कबूल की है, हालांकि उसने खुद ड्रग्स लेने की बात नहीं मानी है. करिश्मा प्रकाश ने सिर्फ सिगरेट पीने की बात कही है. सूत्रों के मुताबिक करिश्मा ने एनसीबी को बताया है कि दीपिका हेल्थ को लेकर बहुत सजग हैं और उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली. इसलिए NCB दीपिका और करिश्मा को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहती है. 


सारा और श्रद्धा भी शिकंजे मेंं


दीपिका के अलावा NCB ने पूछताछ के लिए सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को  मुंबई के जोनल ऑफिस में बुलाया गया है. सुशांत मर्डर केस में पहले से गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने NCB को बॉलीवुड के कई बड़े हीरो और हीरोइंस के नाम बताए थे और इन नामों में पहला नाम एक्टर सैफ अली ख़ान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का था. रिया चक्रवर्ती ने दूसरा नाम अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का लिया था. 


वहीं श्रद्धा कपूर का नाम इवेंट कंपनी की मैनेजर जया साहा ने लिया था. NCB ने जब जया को उसकी WHATS APP चैट दिखा कर पूछताछ की तो उसने बताया कि अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के लिए उसने CBD ऑयल का इंतजाम किया था. CBD ऑयल जया ने श्रद्धा के लिए ऑनलाइन मंगवाया था.


इसी सिलसिले में श्रद्धा और सारा से आज पूछताछ की जाएगी. 


ये भी पढे़ं- दीपिका के साथ NCB दफ्तर में मौजूद नहीं होंगे रणवीर 


ये भी पढ़ें- जानिए क्या इन सितारों की गिरफ्तारी भी होगी