पीएम राहत कोष से जुड़ने वाले सितारों को मोदी ने टैग कर कहा शुक्रिया
देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने फिल्मी जगत के उन तमाम सितारों का धन्यवाद किया जिन्होंने पीएम राहत कोष में अपना योगदान दिया. मोदी ने सभी सितारों को ट्वीटर पर टैग कर उनका आभार जताया.
नई दिल्ली: कोरोना से लड़ने के लिए व आर्थिक रूप से कमजोर तबके की मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि वह सामने आकर पीएम राहत कोष में अपना योगदान दें. इसके बाद कई सारी संस्थान, सेलिब्रिटीज व आम जन ने पीएम राहत कोष में जमकर अपना योगदान दिया.
पीएम राहत कोष में बॉलीवुड सितारे बढ़चढ़कर अपना योगदान दे रहे हैं. इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कुछ सितारों को उनके दिए गए योगदान के लिए उनको धन्यवाद कहा.
'हिटमैन' रोहित शर्मा ने पीएम और सीएम राहत कोष में किया डोनेट.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अजय देवगन, शिल्पा शेट्टी, नाना पाटेकर, कार्तिक आर्यन, रणवीर शौरी, रैपर बादशाह व गुरु रंधावा, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, भूमि पेडनेकर व अन्य स्टार को टैग कर ट्वीट किया.
साथ ही मोदी ने लिखा कि 'देश को सेहतमंद रखने के लिए देश के सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे न सिर्फ जागरुकता फैलाने में अहम किरदार अदा कर रहे हैं बल्कि पीएम केयर में योगदान भी कर रहे हैं.