12 मई से Redmi Note 9 Pro Max की बिक्री की जा रही है शुरू

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max की बिक्री 12 मई से शुरू करने जा रही है. बता दें कि लोग लंबे समय से फोन के बाजार में आने का इंतजार कर रहे थे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2020, 07:09 PM IST
    • 50 प्रतिशत तक महज 30 मिनट में चार्ज कर सकती है
    • फोन की कीमत 16,999 रुपये
12 मई से Redmi Note 9 Pro Max की बिक्री की जा रही है शुरू

नई दिल्ली:  चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max की बिक्री 12 मई से करने जा रही है. लंबे समय से लोग इस फोन का इंतजार कर रहे थे.   

बता दें कि कस्टमर इसे 12 मई को दिन में 12 बजे Mi.com और Amazon.in से खरीद सकते हैं. Redmi Note 9 Pro Max की शुरुआती कीमत 16,499 रुपए तय की गई है.

फोन के फीचर्स
फोन में 6.67 इंच FHD+ DotDisplay दिया गया है. स्क्रीन ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है. इसके अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon™ 720G प्रोसेसर है. साथ ही Qualcomm Adreno 618 GPU ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है जो वीडियो गेम का बेहतर एक्सपीरियंस कराने में बड़ी भूमिका निभाएगा. इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट साइड में मौजूद है.

iPhone SE भारतीय बाजार में बिकने को तैयार, लिंक पर क्लिक कर जानें पूरी खबर.

फोन की बैटरी है दमदार
फोन में 5020mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो फोन की बड़ी खासियत है, फोन को एक बार फुल चार्ज कर लेने पर बैटरी स्मार्टफोन को 20.5 दिनों तक स्टैंडबाय, 210 घंटे म्यूजिक और हेडेसट को जोड़े रख सकता है. इसके अलावा इसकी बैटरी से स्मार्टफोन 29 घंटे VoLTE कॉलिंग और 11 घंटे तक PUBG M गेम प्ले कर सकती है. स्मार्टफोन में 33W इन-बॉक्स फास्ट चार्जिंग सिस्टम है, जो फोन को तेजी से चार्ज करता है. फोन की बैटरी जीरो से 50 प्रतिशत तक महज 30 मिनट में चार्ज कर सकती है.

कैमरा
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स (Redmi Note 9 Pro Max) में AI क्वाड कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसकी रीयर में 64MP + 8MP + 5MP + 2MP कैमरा सेट अप है. इसमें मौजूद 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा 119 डिग्री एंगल में फोटो खींचता है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 32MP (मेगापिक्सल) कैमरा है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़