Sushant केस में इस बड़े खुलासे के बाद हो सकती है रिया के भाई शौविक की गिरफ्तारी
सुशांत (Sushant) की मौत और रिया (Rhea) ड्रग्स केस में अब तक 3 को गिरफ्तार किया जा चुका है, इस बीच रिया के भाई शौविक (Showik) पर बहुत बड़ा खुलासा हुआ है, शौविक से NCB की पूछताछ हो सकती है और शौविक की गिरफ्तारी भी हो सकती है. सुशांत की बहन एक और वीडियो शेयर करके पूछेगा कब मिलेगा न्याय?
मुंबई: रिया ड्रग्स मामले में नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई तेज़ हो गई है. मुंबई और गोवा से अब तक 3 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. रिया के भाई शौविक (Showik Chakraborty) से भी NCB पूछताछ कर सकती है.
ड्रग्स रैकेट पर बहुत बड़ी जानकारी
1. NCB ने 3 ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया
2. मुंबई से 2 और गोवा से 1 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार
3. रिया के भाई शौविक के संपर्क में थे ड्रग्स सप्लायर्स
4. NCB ने जैद विलात्रा को गिरफ्तार किया
5. रिया के भाई शौविक का जै़द से कनेक्शन -सूत्र
6. बासित और सूर्यदीप के संपर्क में था जैद
7. बासित और सूर्यदीप भी ड्रग्स सप्लायर हैं
8. शौविक ने जैद को सैमुअल मिरांडा का नंबर दिया था
9. जै़द ने सैमुअल मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई की- सूत्र
10. सैमुअल ने जै़द को 10 हजार रु. में 5 ग्राम ड्रग्स दिए-सूत्र
बॉलीवुड के ड्रग्स गैंग को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या सुशांत की मौत के पीछे 'ड्रग्स गैंग' है. ये सवाल इसलिए क्योंकि आज सुशांत केस (Sushant Case) में ड्रग्स कनेक्शन पर बड़ा खुलासा हुआ है. सबसे पहले आपको बता दें कि NCB ने 3 ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है. मुंबई से 2 और गोवा से 1 ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया गया है. ये सप्लायर रिया के भाई शौविक (Showik Chakraborty) के संपर्क में थे. NCB ने जैद विलात्रा को भी गिरफ्तार कर लिया है. रिया के भाई शौविक का जैद से कनेक्शन की जानकारी मिली है.
इस चैट में शौविक अपने दोस्त से 10 अक्टूबर 2019 को बात कर रहा है. शौविक का दोस्त उससे weed, hash, bud जैसी ड्रग्स के बारे में पूछ रहा है. शौविक अपने इस दोस्त को Bud नाम की ड्रग्स के लिए zaid और basit का नंबर देता है, जबकि सूर्यदीप का reference के साथ किसी करमरजीत और राज नाम के शख्स का नंबर भी देता है, जिससे weed ड्रग्स मिल सके.
ऐसे कई सारे चैट्स NCB department को मिले हैं, जिसमें शौविक का Zaid, Abdul Basit और सूर्यदीप से ड्रग्स कनेक्शन साबित होता है. ऐसे में ज़ी हिन्दुस्तान डंके की चोट पर कुछ सवाल पूछता है.
सवाल नंबर 1. सुशांत की मौत के पीछे 'ड्रग्स गैंग'?
सवाल नंबर 2. 'डिप्रेस' सुशांत को ड्रग्स देकर मारा?
सवाल नंबर 3. रिया के 'ड्रग्स नेटवर्क' में कितने तस्कर?
सवाल नंबर 4. ड्रग्स से कंट्रोल होता है बॉलीवुड?
सवाल नंबर 5. रिया के 'नशे' की पहेली सुलझने वाली है?
सवाल नंबर 6. बॉलीवुड में 'ड्रग्स रैकेट' के कितने किरदार?
वहीं इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक और वीडियो शेयर करके पूछेगा कब मिलेगा न्याय? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है, क्योंकि अब सुशांत के केस में कुछ मीडिया चैनलों द्वारा झूठ फैलाने का सिलसिला तेज हो गया है.
इसे भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने सुशांत से कहा, "काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे"
इसे भी पढ़ें: तापसी पन्नू के बाद अब रिया के सपोर्ट में उतरी विद्या बालन