`अर्जुन रेड्डी` स्टार विजय देवरकोंडा की फैन Sara Ali Khan
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन सारा अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) स्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) की फैन है.
मुंबई: जल्द ही तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म अर्जुन रेड्डी (Arjun Reddy) से विजय को बहुत ज्यादा लोकप्रियता मिली जिसके बाद वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री को तैयार है.
बता दें कि विजय प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म Liser से अपना डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ खूबसूरत अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Panday) नजर आएंगी. कुछ दिनों पहले ही फिल्म Liser की पोस्टर रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया.
इसी बीच विजय की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल इस तस्वीर में उनके साथ सारा अली खान नजर आ रही हैं. हाल ही में सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ ही सारा ने इसे एक 'फैन मोमेंट' बताया.
ये भी पढ़ें- 'द मैरिड वुमन' का ट्रेलर हुआ आउट, international women's day पर किया जाएगा रिलीज
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर विजय संग अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों सेल्फी लेते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. तस्वीर में विजय ने ग्रे कलर का टी-शर्ट पहन रखा है, जबकि सारा (Sara Ali Khan) ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- कैंसर पीड़ितों की मदद कर Arjun Kapoor मना रहे हैं Valentine Day
विजय की अगली फिल्म `लाइगर` 9 सितंबर, 2021 को रिलीज होने वाली है. वहीं सारा की आखिरी रिलीज फिल्म 'कुली नंबर 1' थी जो OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई थी. फिल्म में सारा के साथ अभिनेता वरुण धवन नजर आए थे. वहीं सारा की आगामी फिल्म 'अतरंगी रे' है जिसमें वह अक्षय कुमार, धनुष और निम्रत कौर के साथ दिखेंगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss: राखी सावंत को फिर झेलनी पड़ी रुबीना और अली की नाराजगी, Valentine Task में मिला काला गुलाब
फिल्म का निर्देशन आनंद एल.राय कर रहे हैं. हिमांशु खुराना द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss: मेकर्स ने शुरू की 15वें सीजन की तैयारी, सलमान खान ने पहले ही रख दी ये शर्त
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.