अलाना पांडे अनन्या पांडे की कजिन हैं. पर अनन्या की तरह अलाना भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, अलाना काफी बोल्ड तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं.
अलाना पांडे ने बॉलीवुड में तो डेब्यू नहीं किया है लेकिन कई फेमस ब्रांड से जुड़ी हुई हैं.
अलाना पांडे की मां एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर है और कहीं न कहीं अलाना की फिटनेस के पीछे भी उनका हाथ है.
अलाना और अनन्या साथ में कई इवेंट में नजर आ चुके हैं.
अलाना, अनन्या और अहान पांडे तीनों ही एक फेमस सेलिब्रिटी हैं.
अलाना बेहद ही खूबसूरत हैं और वह फेमस मनीष मल्होत्रा के ब्यूटी प्रोडक्ट माई गैल्म की ब्रांड अंबेसडर भी हैं.
अलाना पांडे एक्टर चंकी पांडे की भतीजी है और खुद एक मॉडल हैं.
अलाना के पिता का नाम Chikki Pandey और माता का नाम Deanne pandey है.
अलाना का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ.
अलाना भाई अहान और बहन अनन्या के साथ अक्सर नजर आती हैं. अनन्या और अलाना कजिन हैैं.
अलाना के पिता चिक्की पांडे भारत सरकार के स्टील मिनिस्ट्री के लिए काम करते हैं और मां फिटनेस ट्रेनर हैं.
अलाना इंस्टाग्राम पर अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ खुलकर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
अलाना भी फिल्मों में नाम बनाना चाहती हैं पर उन्हें फिल्मों में बड़ा मौका नहीं मिल पाया है.
अलाना ने कई बड़े मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है और वह एक प्रसिद्ध मॉडल हैं.
अलाना भी अनन्या की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं.
अलाना अपनी बिकिनी फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं.
अलाना अपनी बहन अनन्या के काफी क्लोज हैं.
अलाना इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं.
अलाना अपनी फीगर और बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर काफी सर्च की जाती हैं.
हाल ही में अलाना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताया था कि उन्हें एक महिला ने रेप की धमकी दी थी.
अलाना एक मॉडल हैं और इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं.
अलाना की प्रोफाइल देख कर यह साफ पता चलता है कि उन्हें फैशन की काफी अच्छी जानकारी है. अलाना ने फैशन मैनेजमेंट भी किया है.
कई बड़े मैगजीन जैसे HELLO, PEACOCK के कवर पेज पर अलाना की फोटो आ चुकी है.