मुंबई: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का फिनाले हो चुका है लेकिन लोगों से अभी तक शो का बुखार नहीं उतरा. आज भी सोशल मीडिया पर शो के टॉप दो कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य ट्रेंड करते देखे जा रहे हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुबीना की जीत पर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने लिखा जीत के लिए बहुत शुभकामनाएं रुबीना... शानदार खेला.


हिना खान



रुबी रुबी रुबीना, तुम पर हिना खान (Hina Khan) टीम को गर्व है... बधाई हो लव...


ये भी पढ़ें-Bigg Boss 14: हार के जीतने वाले को Rahul Vaidya कहते हैं, जानिए क्यों?.


रश्मि देसाई



आखिरकार समय आ ही गया... दिल से बधाई हो रुबीना... तुमने बहुत ही शानदार खेला. रश्मि ने रुबीना के साथ अभिनव शुक्ला (Abhinav Sukhla) को भी टैग कर बधाई दी.


विशाल सिंह



ये.... बधाई हो रुबीना.


ये भी पढ़ें-अब आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा, सलमान खान ने किया ऐलान.


रोहन मेहरा



रोहन मेहरा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जीत की ट्रॉफी के लिए बधाई हो.


सारा गुरपाल



पंजाबी एक्ट्रेस सारा गुरपाल (Sara Gurpal) ने भी रुबीना को जीत की बधाई दी.


ये भी पढ़ें-धमाकेदार फिनाले के बावजूद बोरिंग साबित हुआ शो, यूजर्स ने किया ट्रोल.


काम्या पंजाबी


सीरियल शक्ति में रुबीना के सास का किरदार निभा चुकी काम्या पंजाबी ने भी रुबीना को जीत की बधाई देते हुए लिखा कि कहा था ना कि रुबीना जीतेगी.


राहुल महाजन



राहुल महाजन ने रुबीना को बधाई देते हुए उनके फैंस का शुक्रिया किया और उनकी जीत बताई.


अदा खान



अदा खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप जीत की हकदार थी, जीत की बधाई हो.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.