मुंबई: बिग बॉस (Bigg Boss 14) के घर में एक बार फिर आइटम गर्ल राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने पुराने अंदाज में लौट आई हैं. राखी से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.



बिग बॉस से जुड़ी एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमें राखी घरवालों से कहती नजर आ रही हैं कि जिसे जो काम करवाना है मुझे बोलना, मैं करूंगी सारे काम. जिस पर घरवालें जमकर राखी के मजे ले रहे हैं. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि राखी खुद ही कहती हैं कि हां मैं  बहुत बड़ी कामचोर थीं लेकिन अब नहीं हूं. मैं सुधर गई हूं. इसके साथ ही राखी घरवालों के बिस्तर ठीक करती नजर आ रही हैं और झाड़ू लगाती दिख रही हैं. 


ये भी पढ़ें- ऑस्कर विनिंग एक्ट्रेस Meryl Streep से कंगना ने की अपनी तुलना, हो गईं ट्रोल.


बिस्तर ठीक करते हुए राखी कहती हैं कि राखी सावंत दिखा दे दुनिया को, सलमान सर को कि तुम सुधर चुकी हो. इसके बाद राखी अपने अंदाज में सभी को खूब हंसा रही हैं. पहले तो वह कहती हैं कि झाड़ू मोटा है और मेरा हाथ छोटा है. इसके बाद राखी फर्श पर लेटकर झाड़ू लगाना शुरू करती है जिसपर बिंदु दारा सिंह कहते हैं कि राखी तुम्हें झाड़ू के एड मिलेंगे. जिसपर राखी कहती हैं कि उन्हें परफ्यूम की एड चाहिए.


 

 

 

 



 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


राखी यहीं नहीं रूकी फिर वह चक्कर खाती दिख रही हैं और कहती हैं कि मैं थक गई, मुझे संभालो राहुल वैद्य. उसके बाद राखी कहती हैं कि मेरे तीन पराठे ऊपर आ रहे हैं और जाकर गार्डन एरिया में सो जाती हैं. वहां राखी की पाद निकल जाती हैं जिस पर बहुत ही फनी अंदाज में राखी कहती हैं कि तीन पराठे पच गए. इसके साथ ही राखी कहती हैं कि मैं इतनी सुधर गई, मुझे यकीन नहीं हो रहा.


ये भी पढ़ें- इस ग्लैमरस चेहरे के पीछे छिपा था Deep Sidhu.


राखी की यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिस देखकर लोग खुद को हंसने से नहीं रोक पा रहे हैं.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.