चुनावी दंगल में वोट डालने उतरे नेता

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हर राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशियों में दिख रहा उत्साह. कुछ अलग अंदाज में वोट डालते दिखे कई नेता प्रत्याशी. साइकिल से वोट डालने पहुंचे खट्टर.  

Last Updated : Oct 21, 2019, 04:43 PM IST
    • निर्वतमान सीएम मनोहर लाल खट्टर साइकिल से पहुंचे वोट डालने
    • हरियाणा के सारे बड़े राजनीति नेता अपना वोट कास्ट करने के लिए पहुंच रहे चुनावी बूथ
चुनावी दंगल में वोट डालने उतरे नेता

चंडीगढ़: हरियाणा में कुल 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ा जा रहा है. चुनावी दंगल के बाद आज आखिरकार मतदान का दिन आ गया है. लोग अपने-अपने घरों से वोट डालने के लिए पॉलिंग बूथ पहुंचे. इसी बीच हरियाणा के सारे बड़े राजनीति नेता भी अपना वोट कास्ट करने के लिए चुनावी बूथ पहुंचे. 

वोट डालने की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से आरंभ हो चुकी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. हरियाणा के प्रत्याशी में वोट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. 

हरियाणा के भाजपा से निर्वतमान सीएम मनोहर लाल खट्टर साइकिल से पहुंचे वोट डालने.

सीनियर कांग्रेस लीडर व  हरियाणा के भूतपुर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे अपना वोट कास्ट करने

 जननायक जनता पार्टी (JJP) के प्रत्याशी दुष्यंत चोटाला और उनका परिवार ट्रेक्टर से सिरसा के पॉलिंग बूथ पर अपना वोट डालने पहुंचे. 

 

रेस्लर बबीता फोगाट जो कि कांग्रेस से प्रत्याशी निरपेंदर सिंह सांगवान के विरोध में चुनाव में उतरी हैं. वह भी अपनी बहन गीता फोगाट के साथ वोट डालती दिखीं.

ओलंपिक मेडलिस्ट  व भाजपा प्रत्याशी योगेशवर दत्त भी अपना वोट डालने पहुंचे. जो कि कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा हुड्डा के विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं.

 

चुनाव के दौरान सुर्खियों में अपने टिकटॉक प्रचार के जरिए  खबरों में छायी रहीं सोनाली फोगाट भी वोट डालती दिखीं.

ट्रेंडिंग न्यूज़