प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपूर्ण भाषण की 10 बड़ी बातें
कोरोना नाम के विषाणु के खिलाफ जंग में भारत ने अपनी कमर कस ली है. हिन्दुस्तान पूरी तरह तैयार है. इसीलिए पीएम मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है. आपको पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें बताते हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्र के नाम संदेश में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कई अहम बातों पर जोर दिया. आपको ऐसी ही 10 मुख्य बातों से रूबरू करवाते हैं.
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश की 10 बड़ी बातें
1). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. यानि 3 मई तक हम सभी को, हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा."
2). PM ने कहा कि "इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं. मेरी सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए."
3). उन्होंने ये भी कहा कि "हमें Hotspots को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के Hotspot में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नए Hotspots का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा."
4). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी बोला कि "अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो Hotspot में नहीं होंगे और जिनके Hotspot में बदलने की आशंका भी कम होगी. वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है."
5). PM मोदी ने कहा कि "लॉकडाउन के नियम अगर टूटटे हैं और कोरोना का पैर हमारे इलाके में पड़ता है तो सारी अनुमति वापस ले ली जाएगी. इसलिए न खुद लापरवाही करनी है और न दूसरों को लापरवाही करने देनी है."
6). देश के प्रधानमंत्री ने कहा कि "जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से सरकार ने उनकी मदद करने का हर संभव प्रयास किया है."
7). उन्होंने ये भी कहा कि "इस समय रबी फसल की कटाई का काम भी जारी है. केंद्र सरकार और राज्य सरकारें मिलकर, प्रयास कर रही हैं कि किसानों को कम से कम दिक्कत हो."
8). पीएम ने कहा कि "हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जहां जनवरी में हमारे पास कोरोना की जांच के लिए सिर्फ एक लैब थी, वहीं अब 220 से अधिक लैब्स में टेस्टिंग का काम हो रहा है. भारत में आज हम 1 लाख से अधिक Beds की व्यवस्था कर चुके हैं. 600 से भी अधिक ऐसे अस्पताल हैं, जो सिर्फ कोविड के इलाज के लिए काम कर रहे हैं. इन सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है."
9). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोला कि "पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें. 'वयं राष्ट्रे जागृयाम', हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे."
इसे भी पढ़ें: राष्ट्र के नाम संदेश: PM मोदी ने देशवासियों से '7 बातों में मांगा साथ'
10). राष्ट्र के नाम संदेश: PM मोदी ने देशवासियों से .7 बातों में मांगा साथ और कहा, "हम धैर्य बनाकर रखेंगे, नियमों का पालन करेंगे तो कोरोना जैसी महामारी को भी परास्त कर पाएंगे. मैं आज 7 बातों में आपका साथ मांग रहा हूं."
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्रीय संबोधन में किया ऐलान, देश में 3 मई तक रहेगा लॉकडाउन
Good News: कोरोना के खिलाफ जीत की ओर भारत! पढ़ें, 6 अहम सबूत