महाराष्ट्र में बीजेपी के 12 MLA 1 साल के लिए सस्पेंड, फडणवीस को आया गुस्सा

महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के पहले दिन भारी हंगामा देखने को मिला. बदसलूकी के आरोप में बीजेपी के 12 विधायक को साल भर के लिए सस्पेंड कर दिया गया. देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई को गलत बताया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 5, 2021, 06:12 PM IST
  • महाराष्ट्र विधानसभा से 12 बीजेपी विधायक निलंबित
  • फडणवीस ने विधायकों पर कार्रवाई गलत बताया
महाराष्ट्र में बीजेपी के 12 MLA 1 साल के लिए सस्पेंड, फडणवीस को आया गुस्सा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 12 विधायकों को निलंबित कर गया. 1 साल के लिए 12 विधायकों को निलंबित किया गया. वहीं इस कार्रवाई को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गलत करार दिया है.

1 वर्ष के लिए 12 विधायक निलंबित

दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के पहले दिन पीठासीन अधिकारी से बदतमीजी के आरोप में इन्हें सस्पेंड कर दिया गया. अध्यक्ष के कक्ष में भास्कर जाधव के साथ “दुर्व्यवहार” करने के आरोप में भाजपा के बारह विधायकों को विधानसभा से एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनि मत से पारित कर कर दिया गया. परब ने कहा कि इन 12 विधायकों को निलंबन की अवधि के दौरान मुंबई और नागपुर में विधानमंडल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

किस 12 विधायकों पर हुई कार्रवाई?

जिन 12 विधायकों को निलंबित किया गया है, उनमें संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, योगेश सागर, जय कुमार रावत, नारायण कुचे, राम सतपुते और बंटी भांगड़िया शामिल हैं.

शिवसेना पर फडणवीस का प्रहार

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भाजपा सदस्यों ने फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा. फडणवीस ने कहा, 'यह एक झूठा आरोप है और विपक्षी सदस्यों की संख्या को कम करने का प्रयास है. ऐसा इसलिये किया गया क्योंकि हमने स्थानीय निकायों में ओबीसी कोटे पर सरकार के झूठ को उजागर किया है.'

उन्होंने कहा कि भाजपा सदस्यों ने पीठासीन अधिकारी को गाली नहीं दी. नेता प्रतिपक्ष फडणवीस ने कहा, 'शिवसेना विधायकों ने ही अपशब्दों का इस्तेमाल किया। मैं अपने विधायकों को अध्यक्ष के कक्ष से बाहर ले आया था.'

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने दावा किया कि शेलार के माफी मांगने पर मामला समाप्त हो गया. जाधव ने जो कहा वह 'एकतरफा' पक्ष था. इससे पहले, राकांपा (NCP) नेता और मंत्री नवाब मलिक ने भाजपा सदस्यों पर भास्कर जाधव के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर राज्य विधानसभा की कार्यवाही को चार बार स्थगित किया गया.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़