दिल्ली दंगे: 123 FIR दर्ज और 630 लोग गिरफ्तार, केजरीवाल आज से बांटेंगे मुआवजा
दिल्ली हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली की स्थिति की जानकारी दी. आपको बता दें कि पुलिस ने अब तक 630 लोगों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली: दिल्ली हिंसा के बाद से हालात सामान्य करने की कोशिश लगातार जारी है. इस हिंसा में 43 लोगों की मौत हो चुकी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली के हालात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार पूरे दिन कहीं से भी किसी प्रकार की हिंसा की खबर नहीं आई है. हालांकि कई लोग इस घटना के बाद घर छोड़कर चले गए हैं. केजरीवाल ने सभी से वापस लौटने की अपील की है.
दिल्ली पुलिस अब तक कुल 167 FIR दर्ज की
दिल्ली दंगों में अब तक दिल्ली पुलिस अब तक कुल 167 FIR दर्ज कर चुकी है. वहीं आर्म्स एक्ट में कुल 36 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने अब तक कुल 885 लोगों को पकड़ा है, जिनमें से 630 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ लोग हिरासत में हैं. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला दलों को बुलाया गया है और अपराध के दृश्यों का फिर से मुआयना किया जा रहा है.
हमारा पहला लक्ष्य लोगों की जिंदगी सामान्य हो: केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक की है. हमारा पहला लक्ष्य लोगों की जिंदगी सामान्य हो, हिंसा की अब कोई खबर नहीं आ रही. आपस में सभी समुदायों के बीच भाईचारा कायम हो यही हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हिंसा से प्रभावित क्षेत्र में हमने एसडीएम को पहचान करने के लिए कहा है कि कितने दुकानें जली, कितने घर जले. कल तक आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
भड़काऊ मैसेज आएं तो करें शिकायत
दिल्ली के तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए दिल्ली सरकार ने शनिवार को एक व्हाट्सएप नंबर जारी करने का फैसला किया है. इस पर लोगों द्वारा व्हाट्स एप पर मिल रही भड़काऊ शिकायतें की जा सकेंगी. इन शिकायतों की स्क्रीनिंग होगी और वास्तविक पाए जाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बताया कि व्हाट्सएप पर ढेर सारे भड़काऊ सामग्री (भड़काऊ वीडियो, मैसेज, ऑडियो) का प्रसार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे की सबसे भयानक कहानी, एसीपी अनुज की जुबानी