दिल्ली से बिहार जा रही 20 साल की लड़की से मदद के बहाने किया बलात्कार, हालत नाजुक
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की रहने वाली एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की रहने वाली एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पीड़िता का इलाज महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में जाकर पीड़ित युवती के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.
दिल्ली से बिहार जा रही थी युवती
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सोमवार को बताया कि दिल्ली की रहने वाली 20 वर्षीय युवती अपने एक पुरुष मित्र के साथ किसी ट्रेन से दिल्ली से बिहार जा रही थी. सोमवार की रात अपने दोस्त से अनबन होने पर लड़की भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी. उन्होंने बताया कि रात ज्यादा हो गयी थी और लड़की कहीं ठहरने के लिए भटक रही थी.
मदद के बहाने किया रेप
इसी बीच दीपक जायसवाल और रोहित गोंड नामक युवकों ने उसे मदद का भरोसा दिलाया और उसे रेलवे स्टेशन के पास ढाबे पर सोने के लिए भेज दिया. आरोप है कि रात में मौका देख कर दोनों ने युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया. शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म के बाद युवती की हालत बिगड़ गई. वह किसी तरह भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची और बेंच पर बेहोश होकर गिर पड़ी.
खून से लथपथ थी लड़की
इसकी सूचना मिलने पर स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और युवती के शरीर पर खून देखकर इसकी सूचना तत्काल पुलिस और राजकीय रेलवे पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया. वहां से उसे देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया.
लड़की की हालत नाजुक
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर राजेश बरनवाल ने बताया कि पीड़िता को गंभीरा हालत में तड़के करीब पांच बजे भर्ती कराया गया. उसकी हालत बहुत नाजुक थी. इलाज के बाद अब उसकी हालत खतरे के बाहर है. पुलिस अधीक्षक शर्मा ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.