नई दिल्लीः आजादी से पहले और आजादी के बाद भारत के पुरावशेषों चोरी और अन्य माध्यमों से विदेशों में पहुंचे. इन पुरावशेषों को वापस लाने की मुहिम जारी है, वर्ष 2014 के बाद से अब तक 229 से ज्यादा पुरावशेषों को भारत वापस लाया गया है. कुल मिलाकर देश की विरासत को वापस लाने के प्रयासों को सफलता मिलने का क्रम जारी है.
खजुराहो में दिख रही झलक
मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में संस्कृति की पहली जी-20 वकिर्ंग ग्रुप (सीडब्ल्यूजी) की बैठक चल रही है. इस मौके पर प्रदर्शनी लगाई गई है, 'रे (विज्ञापन) पोशाक: खजाने की वापसी'. इस प्रदर्शनी का मकसद भारत और दुनिया भर में सांस्कृतिक विरासत की सफल वापसी के चुनिंदा उदाहरणों से सांस्कृतिक संपत्ति के प्रत्यावर्तन की भावना, आवश्यकता और भविष्य को प्रदर्शित करना है. प्रदर्शनी सांस्कृतिक वस्तुओं, उनके इतिहास और उनकी सफल वापसी के आसपास की कहानियों को दर्शाने का माध्यम बनी है.
सरकार ने बताया इसका मकसद
केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन मंत्री जी.के. रेड्डी ने इस प्रदर्शनी को लेकर कहा कि संस्कृति की जी-20 कार्यकारी समूह की बैठक के लिए सांस्कृतिक संपत्तियों की सुरक्षा और बहाली चर्चा के प्रमुख क्षेत्रों में से एक होगी. उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्ष में, केन्द्र सरकार ने इस दिशा में हर संभव प्रयास किया है. विदेशों से भारतीय पुरावशेषों को वापस लाने के प्रयास निरंतर हो रहे हैं.
पूर्व वर्षों में स्वतंत्रता के बाद से केवल 13 चोरी की गई पुरावशेषों को वापस लाया गया था. वर्ष 2014 के बाद से, 229 पुरावशेषों को वापस लाया गया है जो देश में सांस्कृतिक गौरव को वापस लाने के सरकार के संकल्प को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. भारत की अध्यक्षता में जी-20 बैठक के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए, केन्द्रीय संस्कृति मंत्री ने कहा कि जी-20 की थीम, वसुधैव कुटुंबकम- एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य भारत की सच्ची भावना पर प्रकाश डालता है.
इससे पहले खजुराहो हवाईअड्डे पर पहुंचने पर प्रतिनिधियों का बधाई और मध्यप्रदेश की लोक कला प्रस्तुति के साथ स्वागत किया गया. संस्कृति की पहली जी-20 वकिर्ंग ग्रुप बैठक में कुल चार वकिर्ंग ग्रुप सत्र होना है, जिसमें जी-20 सदस्य राज्य, अंतर्राष्ट्रीय संगठन संस्कृति मंत्रालय के अधिकारियों के साथ भाग लें रहे हैं. बैठक की अवधि के दौरान 25 फरवरी तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, जिसमें खजुराहो नृत्य महोत्सव की आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल हैं. बैठक के प्रतिनिधि पश्चिमी समूह के मंदिरों का दौरा करेंगे, जो विश्व धरोहर स्थल है. प्रतिनिधि पन्ना टाइगर रिजर्व भी देखेंगे. (इनपुट भाषा)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.