दिल्ली के चांदनी महल में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव! अबतक कुल 30 इलाके सील
दिल्ली में कोरोना संक्रमण नहीं थम रहा है, इस कहर को देखते हुए कुल 30 इलाके सील किए गए. चांदनी महल में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद पूरे इलाके को सेनिटाइज किया जा रहा है.
नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी महल में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं. 6 अप्रैल को यहां की 13 मस्जिदों से 102 जमाती निकाले गये थे. कई संक्रमित निजामुद्दीन मरकज़ के हैं, जिनमें विदेशी भी शामिल हैं.
जमातियों ने सील कराया चांदनी महल!
सभी जमातियों को गुलाबी बाग के क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया था. तीन दिन में चांदनी महल के 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 52 पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इलाका सेनिटाइज किया जा रहा है, डोर टू डोर सैंपल लिए जा रहे हैं. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को पहचानने की कोशिश हो रही है.
दिल्ली में 10 और इलाके किए गये हैं सील
कोरोना को जड़ से साफ करने के लिए दिल्ली सरकार का 'आपरेशन शील्ड' धीरे-धीरे पूरे देश के लिए कोरोना को हराने और इसे जड़ से मिटाने के लिए एक मिसाल बनता जा रहा है. दिल्ली सरकार के ऑपरेशन शील्ड का राजधानी के दिलशाद गार्डन में असर दिखा है और पहली बार यहीं ऑपरेशन शील्ड की शुरूआत भी हुई थी.
'आपरेशन शील्ड' से कोरोना का काम तमाम!
सउदी अरब से आई महिला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले, महिला के 81 लोगों से कांटैक्ट की जानकारी भी मिली थी, इसके बाद बेटे के कांटैक्ट को निकालने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया गया, जिसके लिए 123 मेडिकल की टीमें बनीं. मेडिकल टीमों ने 4032 घरों में रहने वाले 15 हजार से अधिक लोगों का किया स्क्रीनिंग, कोरोना के संदिग्धों को अस्पताल में कराया भर्ती.
दिल्ली में कोरोना की खैर नहीं!
दिल्ली सरकार ने पुलिस की मदद से दिलशाद गार्डन और सीलमपुर को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया. 8 कोरोना पोजेटिव केस आने के बाद आपरेशन शील्ड के 15 दिन की मेहनत से दिलशाद गार्डन में पिछले दस दिन से कोई केस नहीं आया, अब भी 15 हजार लोगों पर रोज नजर रखी जा रही है और कोरोना के खिलाफ पूरी दिल्ली में सरकार पूरी मेहनत से कोरोना को हराने में लगी हुई है.
दिल्ली में कोरोना को हराएगा 'डॉक्टर ड्रोन'?
अब जरा उपर दिए गए ट्वीट में इस खास ड्रोन को देखिए. ऐसे ड्रोन की मदद से अनाउंस कराके लोगों को बालकनी पर बुलाया जाएगा फिर बालकनी पर खड़े लोगों का तापमान ये ड्रोन नापेगा और प्रशासन को उसकी जानकारी भेजेगा. जैसे ही किसी में कोरोना के लक्षण मिले उसे ले जाने स्वास्थकर्मी उसके घर पहुंचेंगे और इसके साथ ही ड्रोन की मदद से उस पूरे इलाके को सेनेटाइज भी कर दिया जाएगा.
दिल्ली में मास्क नहीं पहना तो होगी कार्रवाई
पुलिस ने हर तरफ नजर रखने के लिए ड्रोन का ही इस्तेमाल किया, दूर-दूर तक एक ही ड्रोन की मदद से देखा जा सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में मास्क नहीं पहनने वालों पर भी लगातार कार्रवाई हो रही है. दिल्ली पुलिस ने बिना मॉस्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले 137 लोगों पर केस दर्ज किए हैं.
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने बदल दिया दुनिया का इतिहास! 10 खौफनाक मंजर
दिल्ली में कोरोना के मामले 900 से ज्यादा हो गए हैं और लगातार होती मौत की खबरें भी आ रही है और इसलिए दिल्ली सरकार ने कोरोना के खिलाफ ठोस से ठोस कदम उठाने और राजधानी के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए ड्रोन्स को काम पर लगा दिया है जिससे सैनेटाइजेशन के काम में आसानी हो.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की आज अहम बैठक! लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा
इसे भी पढ़ें: कुछ लोग मजहब के नाम पर उड़ा रहे लॉकडाउन की धज्जियां