नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ संपूर्ण लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के विषय पर चर्चा करेंगे. आपको बता दें, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होने वाली इस बैठक में लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद भी बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है.
लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत क्यों?
हर किसी के ज़ेहन में एक ही सवाल उछाल मार रहा होगा कि लॉकडाउन बढ़ाने की आखिरकार क्यों आवश्यकता है? लॉकडाउन बढ़ाना इसलिए भी जरूरी हो गया है कि हालात लगातार चुनौती पूर्ण होते जा रहे हैं. देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में कोरोना संक्रमण का तीसरा चरण शुरू होने की आशंका जताई जा रही है. इसका मतलब है कि भारत पर सामुदायिक संक्रमण का बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
कई राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र से की है अपील
मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐसे समय में होने जा रही है जब कई राज्यों और विशेषज्ञों ने केंद्र सरकार से अपील की है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए. इसी मसले पर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के नेताओं से बातीचत में कहा था कि लॉकडाउन एक बार में नहीं हटाया जाएगा.
पीएम ने इस बात पर जोर दिया था कि हर व्यक्ति के जीवन को बचाना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोरोना से पहले और कोरोना के बाद का जीवन एक जैसा नहीं होगा.
ओडिशा में 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा चुका है लॉकडाउन
राज्य सरकारों के अलावा कई विशेषज्ञों ने भी केंद्र को लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है. ओडिशा ऐसा पहला राज्य है जिसने इस दिशा में पहल करते हुए लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इससे पहले तेलंगाना और उत्तर प्रदेश भी पीएम से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील कर चुके हैं. राजस्थान की गहलोत सरकार ने भी कहा था कि लॉकडाउन एकदम से नहीं हटाया जाना चाहिए.
पंजाब में 1 मई तक बढ़ा दिया गया कर्फ्यू
इसी बीच पंजाब सरकार ने कोरोना के सामुदायिक संक्रमण के खतरे को देखते हुए 1 मई तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है. शुक्रवार को पंजाब कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया. पंजाब में एक टॉस्क फोर्स बनाई गई है, जो कर्फ्यू और लॉकडाउन से निकलने की रणनीति बनाएगी. कोरोना की वजह से पंजाब की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक हाईपावर कमेटी बनाने की भी मंजूरी दी गई है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने बदल दिया दुनिया का इतिहास! 10 खौफनाक मंजर
लॉकडाउन लागू होने के बाद ये दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे. इससे पहले 2 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में पीएम मोदी ने लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर आने के बारे में सुझाव मांगे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण के अब तक 6761 मामले सामने आए हैं और इसकी वजह से 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना 'काल' में विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं वर्ल्ड लीडर मोदी
इसे भी पढ़ें: अगले चौदह दिन हो सकते हैं सबसे निर्णायक भारत के लिये