नई दिल्ली: पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन है, लोगों के घरों से निकलने पर बैन है. देश के सारे धर्मस्थल बंद हैं. लेकिन, कुछ लोग मजहब के नाम पर सरेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
नीचे दिया वीडियो देखें...
No lessons learned from the Nizamuddin Markaz misadventure.A large crowd gathered in Murshidabad Distt. West Bengal for the Friday namaz openly violating #lockdown #socialdistancing with no masks. Are these people exempted from all rules? pic.twitter.com/6Az4NP5LuD
— Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) April 10, 2020
ये तस्वीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की है जहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिद में जमा हो गये. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे इतनी बड़ी संख्या में लोग ना सिर्फ लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी मजाक उड़ा रहे हैं.
लॉकडाउन के नियमों का माखौल उड़ाकर ये लोग ना सिर्फ खुद को खतरे में डाल रहे हैं, बल्कि दूसरों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं.
लॉकडाउन को ठेंगे पर रखने वाले लोगों की भीड़
मुर्शिदाबाद के कांडी इलाके में जब पुलिस को सूचना मिली कि गोपीपुर मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे हैं. तो पुलिस बल भी वहां पहुंच गई, जहां मस्जिद के अंदर से बड़ी संख्या में लोग बाहर निकलते दिखे. पुलिस ने मौलाना को बुलाया और लोगों से घकर में नमाज पढ़ने की अपील करने को कहा.
हालांकि, सवाल फिर वही है कि अब जबकि लॉकडाउन शुरू हुए 18 दिन हो चुका है, खत्म होने में सिर्फ 3 दिन बचे हैं. तो अब तक ये अपील क्यों नहीं की गई.
ड्रोन कैमरों की मदद से रखी जा रही नजर
शुक्रवार को अलग-अलग शहरों में ऐसे लोगों पर ड्रोन कैमरों की मदद से नजर रखी गई, ताकि ये लोग एक जगह इकट्टे न होने पाएं. लेकिन इसके बावजूद देश के अलग-अलग राज्यों में कई जगहों पर जुमे की नमाज के लिए लोगों की भारी भीड़ का नजारा देखने को मिला.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी लापरवाही
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में नमाज के लिए मस्जिद में भारी तादाद में लोग इकट्ठा हुए. इन्हें इतनी भी समझ नहीं है कि देश किस खतरे से गुजर रहा है और इनकी एक गलती का खामियाजा इनके परिवार के साथ-साथ पूरे देश को उठाना पड़ सकता है..
शुक्रवार की नमाज को देखते हुए ज्यादातर शहरों में पुलिस ने सख्त इंतजाम किये थे. मस्जिदों और उसके आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. ताकि लोग एक जगह इकट्ठे न होने पाएं. दिल्ली से लेकर मुंबई और यूपी के मुख्य शहरों में पुलिस लॉकडाउन के उल्लंघन पर पैनी नजर रख रही है. लेकिन, कुछ लोगों को कोरोना फैलने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. तभी तो ऐसी करतूत सामने आ रही हैं.
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की आज अहम बैठक! लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा
आसमान से कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों की लगातार निगरानी हो रही है. UP पुलिस ने तो लॉकडाउन के उल्लंघन पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है.
इसे भी पढ़ें: कोरोना ने बदल दिया दुनिया का इतिहास! 10 खौफनाक मंजर
इसे भी पढ़ें: कोरोना 'काल' में विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं वर्ल्ड लीडर मोदी