जयपुर: राजस्थान के जेके लोन अस्पताल में 29 दिनों के भीतर 91 बच्चों की मौत के बाद अब गहलोत सरकार सवालों के घेरे में है. एक ओर बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरी ओर पार्टी ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति ना करने की नसीहत भी दी है. साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस मामले में गहलोत सरकार को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भाजपा ने प्रदेश सरकार को घेरा


विपक्षी भाजपा ने प्रदेश सरकार पर बच्चों के इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने का आरोप लगाया है. इसपर कांग्रेस ने उसे  इस मामले में राजनीति न करने की नसीहत दी है. गौरतलब है कि अब तक कुल 91 बच्चों की मौत हो चुकी है.


सरकार का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण: भाजपा


पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में चिकित्सा मंत्री रहे राजेंद्र सिंह राठौर ने इस मामले की जांच के लिए अस्पताल का दौरा किया. राठौड़ ने कहा कि हम अस्पताल में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आए हैं. प्रदेश सरकार इस मामले पर उदासीन रवैया अपनाकर राजनीति कर रही है. क्या वह चाहती है कि बच्चों की आंकड़े हमारी सरकार में हुई मौतों के आंकड़ों के बराबर हों, अगर ऐसा है तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं.


बच्चों की मौत का कारण तेज सर्दी और संक्रमण



बच्चों की मौत का मामला सामने आने के बाद जांच के लिए कोटा भेजे गए जयपुर के एमएमएस अस्पताल के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. अमरजीत मेहता और डॉ. रामबाबू शर्मा ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी. उन्होंने रिपोर्ट में लिखा कि तेज सर्दी और ऑक्सीजन पाइप लाइन नहीं होने के कारण इन बच्चों की मौत हुई. अस्पताल के नियो-नेटल आईसीयू में ऑक्सीजन की पाइन लाइन नहीं है, यहां सिलेंडरों से ऑक्सीजन की सप्लाई होती है. ऐसे में इंफेक्शन बच्चों की मौत का कारण हो सकता है. 


ये भी पढ़ें- बच्चों की मौत अशोक गहलौत के लिए बड़ी बात नहीं