New Delhi: सब्जी मंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मलकागंज के पास सब्जी मंडी घंटा घर स्थित रॉबिन सिनेमा के सामने हुई है. सोमवार दोपहर 11:50 बजे पुलिस को एक स्थानीय निवासी ने फोन कॉल कर घटना की जानकारी दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 13, 2021, 02:24 PM IST
  • मलकागंज के पास सब्जी मंडी घंटा घर स्थित रॉबिन सिनेमा के पास हुआ हादसा
  • कुछ गाड़ियों और राहगीरों के भी इस हादसे की चपेट में आने की आशंका है
New Delhi: सब्जी मंडी में चार मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया है. यहां के सब्जी मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई. मलबे में से दो लोगों को बाहर निकाला गया है. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य जारी है. बचाव कार्य के लिए दमकल की सात गाड़ियां भी मौके पर पहुंची हुई हैं. आशंका जताई जा रही है कि इमारत के मलबे में कई लोग दबे हुए हैं.

कई लोग दबे
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मलकागंज के पास सब्जी मंडी घंटा घर स्थित रॉबिन सिनेमा के सामने हुई है. सोमवार दोपहर 11:50 बजे पुलिस को एक स्थानीय निवासी ने फोन कॉल कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा. बताया जा रहा है कि मलबे में दो बच्चों समेत कई लोग दब गए हैं. वहीं, कुछ गाड़ियों के भी दबे होने की बात कही जा रही है. कुछ राहगीरों के भी इस हादसे की चपेट में आने की आशंका है.

बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत काफी जर्जर थी और तकरीबन 70 साल पुरानी थी. इसे निगम भी पहले ही जर्जर घोषित कर चुका था. इसलिए बिल्डिंग रिहायशी नहीं थी. हालांकि सबसे निचले तले पर एक हलवाई की दुकान थी. बताया गया कि सोमवार को 4-5 मजदूर दुकान में ही ड्रिलिंग का काम कर रहे थे. आस-पास के लोगों के मुताबिक अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. पूरी आशंका है कि सभी मजदूर अंदर ही दबे हुए हैं. 

जब इमारत गिरी तो उसके बगल से एक परिवार गुजर रहा था, जिसमें दो बच्चे और पति-पत्नी थे. वो भी इसके नीचे आ गए. इनमें से केवल एक को बाहर निकाला गया है. इमारत में कई गाड़ियां भी दबी हैं. 

यह भी पढ़िएः Tamil Nadu विधानसभा में पेश हुआ NEET के विरोध में विधेयक, सीएम स्टालिन ने मांगा समर्थन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़