India-China सीमा विवाद पर डोवल की नजर! चीन परेशान, 24 घंटे में 5 बयान
लद्दाख के हालात पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक की. तो वहीं चीन के साथ कमांडर स्तर की बातचीत पर भी अजित डोवल नजर बनाए हुए हैं. इस बीच चीन इतना परेशान हो गया कि 24 घंटे में 5 अलग-अलग बयान आ गए..
नई दिल्ली: भारत और चीन की सेना के बीच हुई झड़प के बाद से बैठकों का दौर जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाई लेवल बैठक की है. चीन के साथ बने ताजा हालात की समीक्षा की. विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोवल और सेनाध्यक्ष मौजूद रहे, तो वहीं चीन ने कहा बातचीत से सीमा विवाद सुलझाया जा सकता है.
राजनाथ सिंह ने की चीन से तनाव पर समीक्षा
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाईलेवल मीटिंग की और पैंगोंग में झड़प के बाद के हालात की समीक्षा की. भारत-चीन तनाव की NSA अजित डोवल ने भी LAC के हालात की समीक्षा की. अजित डोवल ने खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. चीन के साथ कमांडर स्तर की बातचीत पर डोवल की नजर बनी हुई है.
अधिकारियों के साथ NSA की भी बैठक
हालात की समीक्षा के लिए अजित डोवल ने कल महत्वपूर्ण बैठक भी की थी. बैठक में गृह सचिव और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी मौजूद थे. खुफिया एजेंसियों ने चीन के साथ तनाव पर डोवल को जानकारी दी. चुशूल में आज भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत जारी है.
चीन परेशान, 24 घंटे में 5 बयान
1). चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि "द्विपक्षीय रिश्ते और शांति के लिए ज़रूरी कदम उठाए जाएं"
2). चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, "सीमा पर शांति के लिए प्रतिबद्ध, पहले हमारी तरफ से कभी हालात ख़राब नहीं होंगे."
3). चीन के दूतावास ने कहा, "भारत ने चीन की क्षेत्रीय संप्रभुता का उल्लंघन किया. भारत को अपना पक्ष बता दिया है."
4). चीन की सेना का कहना है कि "भारत की सेना ने LAC पार की, तनाव घटाने के लिए भारतीय सेना फौरन वापस लौट जाए."
5). चीन के विदेश मंत्रालय ने ये कहा है कि "सीमा विवाद पर भारत-चीन में बातचीत जारी है."
चीन के विदेश मंत्रालय का बयान
बातचीत से सीमा विवाद सुलझाया जा सकता है
भारतीय सैनिकों ने पैंगोंग में एलएसी पार किया
स्थिति सामान्य बनाने के लिए भारतीय सेना पीछे हटे
चीन के सैनिक किसी देश की सीमा में नहीं घुसे
दोनों देशों को सीमा पर शांति बनाए रखनी चाहिए
भारत-चीन तनाव पर चीन के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि बातचीत से सीमा विवाद सुलझाया जा सकता है, लेकिन स्थिति सामान्य बनाने के लिए भारतीय सेना को पीछे हटना होगा. चीन का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच संवाद की समस्या है.
पैंगोंग पर जिनपिंग की सेना का झूठ
भारत का पक्ष- पैंगोंग के दक्षिण में चीन ने घुसपैठ की
चीन का पक्ष- भारतीय सेना ने LAC पार की
भारत का पक्ष- पूर्वी लद्दाख में यथास्थिति बदलने की कोशिश
चीन का पक्ष- चीन की सेना ने LAC कभी पार नहीं की
भारत का पक्ष- चीन की सेना ने उकसाने वाली गतिविधि की
चीन का पक्ष- भारत ने उकसाने की कार्रवाई की
इसे भी पढ़ें: Indian Army ने ब्लैक टॉप से चीन के कैमरे और सर्विलांस सिस्टम को हटाया
आपको बता दें, 29 अगस्त की रात पैंगोंग में घुसपैठ के लिए रस्सी और औज़ारों के साथ चीन के 500 सैनिक आए थे. बिना गोलीबारी के भारत ने पीछे धकेल दिया. चीन ने भारत पर LAC के उल्लंघन का आरोप लगाया.
इसे भी पढ़ें: SFF यानी 'स्पेशल फ्रंटियर फोर्स', जिसने चीन के 500 सैनिकों को खदेड़ दिया
इसे भी पढ़ें: चूर हुआ चीन का गुरूर, बातचीत करने को विवश चीनी सरकार